Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन हैं Pankaj Tripathi की बेटी? 17 साल की उम्र में किया एक्टिंग डेब्यू, खूबसूरती देख मसलते रह जाएंगे आंखें

    Updated: Tue, 18 Mar 2025 02:40 PM (IST)

    हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेताओं में से एक पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) के बाद अब एक्टिंग की दुनिया में उनकी बेटी ने कदम रख लिया है। पंकज त्रिपाठी के नक्शेकदम पर चलते हुए उनकी लाडली भी अभिनय जगत में करियर बनाने की राह में हैं। उनकी बेटी खूबसूरती में किसी से कम नहीं हैं। देखिए पंकज त्रिपाठी की बेटी की फोटोज।

    Hero Image
    पंकज त्रिपाठी की बेटी ने एक्टिंग में किया डेब्यू। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पिछले कुछ समय से स्टार किड्स के बॉलीवुड में डेब्यू को लेकर खूब चर्चा हो रही है। हाल ही में, सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) ने नादानियां से एक्टिंग डेब्यू किया और अब एक और स्टार किड ने ग्लैमर वर्ल्ड में कदम रखा है। ये हैं आशी त्रिपाठी (Aashi Tripathi) जो दिग्गज अभिनेता पंकज त्रिपाठी की बेटी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिनेमा जगत के उम्दा कलाकारों में से एक पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) पिछले दो दशक से फिल्मों और वेब सीरीज में अपने अभिनय का लोहा मनवा रहे हैं। अब पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए उनकी बेटी आशी ने भी एक्टिंग में करियर शुरू कर दिया है।

    पंकज त्रिपाठी की बेटी का एक्टिंग डेब्यू

    आशी त्रिपाठी ने म्यूजिक वीडियो रंग डारो से एक्टिंग डेब्यू किया है। मैनक भट्टाचार्या और संजना रामनारायण द्वारा गाए इस म्यूजिक वीडियो में आशी ने एक पेंटर की प्रेमिका का किरदार निभाया है। 18 साल की आशी की अदाकारी ऑन-पॉइंट है। लोग पंकज त्रिपाठी की बेटी की परफॉर्मेंस की तारीफ कर रहे हैं।

    Pankaj Tripathi Daughter Aashi Tripathi - Instagram

    बेटी के डेब्यू से भावुक पंकज त्रिपाठी

    यही नहीं, पंकज त्रिपाठी भी अपनी बेटी को ऑन-स्क्रीन पहली बार देखकर इमोशनल हो गए। IANS के मुताबिक, बेटी के डेब्यू पर अभिनेता ने कहा, "आशी को स्क्रीन पर देखना हम दोनों के लिए एक भावनात्मक और गर्व का पल था। उसे हमेशा से ही परफॉर्मिंग आर्ट्स का शौक रहा है, और अपने पहले ही प्रोजेक्ट में उसे ऐसे नेचुरल एक्सप्रेशंस को जाहिर करते देखना वाकई खास था। अगर यह उसका पहला कदम है तो मैं यह देखने का बेसब्री से इंतजार करता हूं कि उसकी जर्नी उसे कहां ले जाती है।"

    Pankaj Tripathi daughter pics

    Pankaj Tripathi with Daughter Aashi Tripathi and wife Mridula Tripathi- Instagram

    यह भी पढ़ें- Pankaj Tripathi ने इस चक्कर में बदल दिया था बाबूजी का ही सरनेम, 'तिवारी' से कैसे 'त्रिपाठी' बने कालीन भैया

    बेटी को आगे बढ़ता देखना चाहती हैं मां

    पंकज त्रिपाठी की पत्नी मृदुला त्रिपाठी ने भी बेटी के डेब्यू पर रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा, "जब मौका मिला तो मैं यह सुनिश्चित करना चाहती थी कि आशी कुछ ऐसा करे जो उसकी कलात्मक संवेदनाओं के अनुरूप हो। रंग दारो एक सुंदर और बढ़िया प्रोजेक्ट है और उसे स्क्रीन पर भावनाओं को जीवंत करते देखना दिल को छू लेने वाला था। हम उसे आगे बढ़ते हुए और इस इंडस्ट्री में अपना रास्ता तलाशते हुए देखने के लिए उत्साहित हैं।"

    कितना पढ़ी-लिखी हैं पंकज त्रिपाठी की बेटी?

    पंकज त्रिपाठी की लाडली अन्य स्टार किड्स की तरह नहीं हैं। वह ज्यादा लाइमलाइट में नहीं रहती हैं। वह अभी सिर्फ 18 साल की बताई जाती हैं और मुंबई बेस्ड कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी कर रही हैं।

    Pankaj Tripathi Daughter Aashi Tripathi - Instagram

    यही नहीं, आशी त्रिपाठी ने पब्लिकली इंस्टाग्राम पर डेब्यू भी पिछले महीने ही किया है। उनके ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पहला पोस्ट 21 फरवरी को शेयर किया गया है जो उनका फैमिली बनारस ट्रिप का है। दो दिन पहले उन्होंने साड़ी में अपनी गॉर्जियस फोटो शेयर की थी। उन्होंने कैप्शन में बताया कि उन्होंने अपनी मां की साड़ी पहनी है। इंस्टाग्राम पर आशी को 2224 लोग ही फॉलो करते हैं।

    यह भी पढ़ें- 'बकवास पर गर्व करना गलत...' रणवीर इलाहबादिया के अश्लील कमेंट पर फूटा Pankaj Tripathi का गुस्सा