Panipat Trailer Celeb Reactions: बॉलीवुड में छाया पानीपत का ट्रेलर, अक्षय, शाह रुख़ समेत कई सेलेब्स ने की तारीफ़
Panipat Trailer Celeb Reactions ख़ुद अक्षय कुमार पृथ्वीराज चौहान बनकर इतिहास की सैर करने वाले हैं जो अगले साल रिलीज़ होगी। करण जौहर ने भी ट्रेलर की तारीफ़ की है।
नई दिल्ली, जेएनएन। पानीपत की तीसरी तीसरी लड़ाई पर आधारित फ़िल्म पानीपत का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज़ कर दिया गया। इतिहास के पन्नों से निकली इस वॉर ड्रामा में अर्जुन कपूर ने मराठा सेना के सरदार सदाशिव राव भाऊ का किरदार निभाया है, जबकि संजय दत्त अहमद शाह अब्दाली के रोल में हैं, जो अफ़गानिस्तानी आक्रमणकारी थी। आशुतोष गोवारिकर निर्देशित फ़िल्म को सोशल मीडिया में काफ़ी सराहा जा रहा है और कई सेलेब्स ने इसकी तारीफ़ की है।
हाउसफुल 4 में बाला का किरदार निभा चुके अक्षय कुमार ने पानीपत के ट्रेलर की जमकर तारीफ़ की है। उन्होंने ट्वीट किया है- युद्ध फ़िल्मों का हमेशा से फैन रहा हूं और इस जॉनर में आशुतोष गोवारिकर टॉप पर हैं। अर्जुन लड़ाके लग रहे हैं, कृति सनोन ने अपना काम बख़ूबी किया है और संजय दत्त परफेक्ट विलेन बने हैं। बता दें कि कृति सनोन हाउसफुल 4 में अक्षय कुमार की लीडिंग लेडी बन चुकी हैं। कृति का यह पहला ऐतिहासिक किरदार है।
Always been a fan of war movies and @AshGowariker aces this genre! #PanipatTrailer @arjunk26 looks fierce, @kritisanon matches his step well and @duttsanjay makes the perfect villain! Kudos to the team..looking forward! https://t.co/MXh7o9WgGN" rel="nofollow
— Akshay Kumar (@akshaykumar) November 5, 2019
ख़ुद अक्षय कुमार पृथ्वीराज चौहान बनकर इतिहास की सैर करने वाले हैं, जो अगले साल रिलीज़ होगी। आशुतोष के साथ स्वदेस कर चुके शाह रुख़ ख़ान ने ट्वीट में लिखा- मेरे दोस्त आशुतोष गोवारिकर, जिन्होंने मेरे करियर की सर्वश्रेष्ठ में से एक फ़िल्म स्वदेस बनाई, वो एक नई फ़िल्म लेकर आये हैं। पानीपत- एक भव्य और बड़ा सिनेमाई अनुभव। उन्हें और उनकी टीम को इतनी मेहनत करने के लिए बहुत प्यार। यह वाकई बहुत अच्छा है। जल्दी से मुझे फ़िल्म दिखाओ।
My friend @AshGowariker who made one of the best films of my career Swades is out with another offering. #Panipat - a grand & big cinematic experience. Here’s wishing him & his team and the effort put into this my love. Really good my man!!! Show me fast!!https://t.co/uZWaG9dInd" rel="nofollow
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) November 5, 2019
दाराशिकोह पर बेस्ड फ़िल्म तख़्त बना रहे करण जौहर ने ट्रेलर की जमकर सराहना की है। करण ने लिखा है- पानीपत का ट्रेलर जादुई और ज़बर्दस्त है। आशुतोष गोवारिकर ने बढ़िया काम किया है और भावनाओं को सही तरह से ज़ाहिर किया है। अर्जुन कपूर की ताक़त और धैर्य, कृति सनोन की ख़ूबसूरती, संजय दत्त के किरदार की कुटिलता और जादू। निर्देशेक कुणाल कोहली ने इसके लिए आशुतोष गोवारिकर को बधाई दी है।
Majestic and Marvelous trailer of #Panipat! @AshGowariker aces the world and emotions of this powerful narrative! Restraint and power of @arjunk26 strength and beauty of @kritisanon menace and magic of @duttsanjay ! https://t.co/AAfNlJ51YB" rel="nofollow 👍👍👍❤️❤️
— Karan Johar (@karanjohar) November 5, 2019
Wow. Well done @AshGowariker can’t wait to see it on the big screen !
— kunal kohli (@kunalkohli) November 5, 2019
सोफी चौधरी ने ट्रेलर की तारीफ़ में लिखा- क्या ज़बर्दस्त ट्रेलर है। ड्रामा, इमोशन, एक्शन और स्केल बेहद शानदार है। पूरी कास्ट बेहतरीन लग रही है।
What an outstanding trailer!!! Drama, emotion, action and the scale is beyond epic!!!! The entire cast is looking superb🙌🏼🙌🏼🙌🏼 @duttsanjay @arjunk26 @kritisanon @AshGowariker #PanipatTrailer https://t.co/6MBgZn9sJb" rel="nofollow
— Sophie C (@Sophie_Choudry) November 5, 2019
इंस्टाग्राम पर अर्जुन ने ट्रेलर शेयर किया है, जिस पर सेलेब्स लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। फ़राह ख़ान ने अर्जुन को सलाह देते हुए लिखा कि यह फोन पर शेयर करने वाला ट्रेलर नहीं है, यह बड़े पर्दे वाला है। निर्देशक शशांक खेतान ने ट्रेलर को बेहतरीन बताया है। आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने भी पानीपत के ट्रेलर की तारीफ़ की है।
View this post on Instagram
पानीपत 6 दिसम्बर को रिलीज़ हो रही है। फ़िल्म में ज़ीनत अमान और मोहनीश बहल भी अहम किरदारों में दिखेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।