Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Panipat Trailer Celeb Reactions: बॉलीवुड में छाया पानीपत का ट्रेलर, अक्षय, शाह रुख़ समेत कई सेलेब्स ने की तारीफ़

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Tue, 05 Nov 2019 05:56 PM (IST)

    Panipat Trailer Celeb Reactions ख़ुद अक्षय कुमार पृथ्वीराज चौहान बनकर इतिहास की सैर करने वाले हैं जो अगले साल रिलीज़ होगी। करण जौहर ने भी ट्रेलर की तारीफ़ की है।

    Panipat Trailer Celeb Reactions: बॉलीवुड में छाया पानीपत का ट्रेलर, अक्षय, शाह रुख़ समेत कई सेलेब्स ने की तारीफ़

    नई दिल्ली, जेएनएन। पानीपत की तीसरी तीसरी लड़ाई पर आधारित फ़िल्म पानीपत का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज़ कर दिया गया। इतिहास के पन्नों से निकली इस वॉर ड्रामा में अर्जुन कपूर ने मराठा सेना के सरदार सदाशिव राव भाऊ का किरदार निभाया है, जबकि संजय दत्त अहमद शाह अब्दाली के रोल में हैं, जो अफ़गानिस्तानी आक्रमणकारी थी। आशुतोष गोवारिकर निर्देशित फ़िल्म को सोशल मीडिया में काफ़ी सराहा जा रहा है और कई सेलेब्स ने इसकी तारीफ़ की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाउसफुल 4 में बाला का किरदार निभा चुके अक्षय कुमार ने पानीपत के ट्रेलर की जमकर तारीफ़ की है। उन्होंने ट्वीट किया है- युद्ध फ़िल्मों का हमेशा से फैन रहा हूं और इस जॉनर में आशुतोष गोवारिकर टॉप पर हैं। अर्जुन लड़ाके लग रहे हैं, कृति सनोन ने अपना काम बख़ूबी किया है और संजय दत्त परफेक्ट विलेन बने हैं। बता दें कि कृति सनोन हाउसफुल 4 में अक्षय कुमार की लीडिंग लेडी बन चुकी हैं। कृति का यह पहला ऐतिहासिक किरदार है।

    ख़ुद अक्षय कुमार पृथ्वीराज चौहान बनकर इतिहास की सैर करने वाले हैं, जो अगले साल रिलीज़ होगी। आशुतोष के साथ स्वदेस कर चुके शाह रुख़ ख़ान ने ट्वीट में लिखा- मेरे दोस्त आशुतोष गोवारिकर, जिन्होंने मेरे करियर की सर्वश्रेष्ठ में से एक फ़िल्म स्वदेस बनाई, वो एक नई फ़िल्म लेकर आये हैं। पानीपत- एक भव्य और बड़ा सिनेमाई अनुभव। उन्हें और उनकी टीम को इतनी मेहनत करने के लिए बहुत प्यार। यह वाकई बहुत अच्छा है। जल्दी से मुझे फ़िल्म दिखाओ।

    दाराशिकोह पर बेस्ड फ़िल्म तख़्त बना रहे करण जौहर ने ट्रेलर की जमकर सराहना की है। करण ने लिखा है- पानीपत का ट्रेलर जादुई और ज़बर्दस्त है। आशुतोष गोवारिकर ने बढ़िया काम किया है और भावनाओं को सही तरह से ज़ाहिर किया है। अर्जुन कपूर की ताक़त और धैर्य, कृति सनोन की ख़ूबसूरती, संजय दत्त के किरदार की कुटिलता और जादू। निर्देशेक कुणाल कोहली ने इसके लिए आशुतोष गोवारिकर को बधाई दी है। 

    सोफी चौधरी ने ट्रेलर की तारीफ़ में लिखा- क्या ज़बर्दस्त ट्रेलर है। ड्रामा, इमोशन, एक्शन और स्केल बेहद शानदार है। पूरी कास्ट बेहतरीन लग रही है।

    इंस्टाग्राम पर अर्जुन ने ट्रेलर शेयर किया है, जिस पर सेलेब्स लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। फ़राह ख़ान ने अर्जुन को सलाह देते हुए लिखा कि यह फोन पर शेयर करने वाला ट्रेलर नहीं है, यह बड़े पर्दे वाला है। निर्देशक शशांक खेतान ने ट्रेलर को बेहतरीन बताया है। आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने भी पानीपत के ट्रेलर की तारीफ़ की है। 

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Presenting the #PanipatTrailer - The Battle That Changed History. Releasing Dec 6. @duttsanjay @kritisanon #AshutoshGowariker @sunita.gowariker #RohitShelatkar @sarkarshibasish @agppl @visionworldfilm @reliance.entertainment @zeemusiccompany @avigowariker @ckmurali.dop @nitinchandrakantdesai @neeta_lulla @padminikolhapure @mohnish_bahl #ZeenatAman @sahilgsalathia

    A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor) on

    पानीपत 6 दिसम्बर को रिलीज़ हो रही है। फ़िल्म में ज़ीनत अमान और मोहनीश बहल भी अहम किरदारों में दिखेंगे। 

    comedy show banner
    comedy show banner