Pandit Jasraj Songs: सिर्फ़ 4 फ़िल्मों के लिए पंडित जसराज ने दी थी आवाज़, जानिए कौन सी हैं?
Pandit Jasraj Songs 2008 में उन्होंने अदनान सामी के संगीत निर्देशन में विक्रम भट्ट की फ़िल्म 1920 के एक गाने को आवाज़ दी थी। 2012 में उन्होंने लाइफ़ ऑफ़ पाई के लिए आवाज़ दी थी।
नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय संगीत जगत के दिग्गज क्लासिकल गायक पंडित जसराज का 90 साल की उम्र में अमेरिका के न्यूजर्सी में निधन हो गया। सुरों के साधक पंडित जसराज का संगीत की दुनिया में लगभग 80 साल का करियर था। उन्हें देश-विदेश में कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। संगीत के मशहूर मेवाती घराने से ताल्लुक रखने वाले पंडित जसराज ने अधिकांश शास्त्रीय गायन किया और सिर्फ़ 4 फ़िल्मों को अपने सुरों से सजाया।
1966 में पंडित जी ने वी शांताराम की द्विभाषीय फ़िल्म लड़की सहयाद्री की के लिए गीत गाया था। इस फ़िल्म का निर्माण मराठी भाषा में भी किया गया था। फ़िल्म में उस वक़्त की मशहूर अभिनेत्री संध्या ने मुख्य किरदार निभाया था। पंडित जसराज ने इस फ़िल्म में वसंत देसाई के संगीत निर्देशन में राग अहीर भैरव में एक भजन को आवाज़ दी थी।
यह भी देखें:पंडित जसराज का अमेरिका के न्यू जर्सी में हुआ अंतिम संस्कार
इसके बाद उन्होंने 1975 की फ़िल्म बीरबल माई ब्रदर के एक गाने में भारतीय संगीत जगत के एक और सितारे पंडित भीमसेन जोशी के साथ जुगलबंदी की थी। यह जुगलबंदी संगीतप्रेमियों के लिए किसी तोहफ़े से कम नहीं, मगर फ़िल्म के लोकप्रिय ना होने की वजह से गुमनामी में चली गयी।
2008 में उन्होंने अदनान सामी के संगीत निर्देशन में विक्रम भट्ट की फ़िल्म 1920 के एक गाने को आवाज़ दी थी। 2012 में उन्होंने इरफ़ान ख़ान की फ़िल्म लाइफ़ ऑफ़ पाई के लिए एक गीत गाया। इसका संगीत निर्देशन माइकल डाना ने किया था।
संगीत जगत में शोक
लता मंगेशकर ने लिखा- महान शास्त्रीय गायक और मां सरस्वती के उपासक संगीत मार्तंड पंडित जसराज जी के स्वर्गवास की ख़बर सुनकर मुझे असीम दुख हुआ। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे, मैं यही प्रार्थना करती हूं।
विशाल ददलानी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा- लीजेंडरी पंडित जसराज जी के निधन के बारे में अभी सुना। संगीत और इस ग्रह पर मौजूद हर एक संगीतकार के लिए मेरी संवेदनाएं। सच में एक वृहद क्षति।
अदनान सामी ने पंडित जी के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करके लिखा- उनके साथ बिताए गये पल मेरे जीवन के सबसे सुखद लम्हे हैं। उनके संगीत से मैंने कितना कुछ सीखा है।उन्होंने मुझे ख़ूब प्रेरित किया। मेरे जीवन की प्रमुख बात मेरे संगीत निर्देशन में उनका गीत है। वो हमारे लिए संगीत का ख़ज़ाना छोड़ गये हैं, जो अमर है। उनकी याद आएगी।
एआर रहमान, सोना महापात्रा, मनोज बाजपेयी, निमृत कौर ने भी पंडित जसराज के निधन पर शोक जताया। सोना ने लिखा- मैंने पंडित जसराज को पहली बार सेंट ज़ेवियर जेन फेस्ट में एक कॉन्सर्ट में लगभग दो दशक पहले सुना था। ऐसा लगा कि स्वर्ग उतर आया है। वो सुबह कभी नहीं भूली।
Mahan shashtriya gayak aur maa Saraswati ke upasak Sangeet Martand Pandit Jasraj ji ke swargwas ki khabar sunkar mujhe aseem dukh hua. Ishwar unki aatma ko shanti de main yehi prarthana karti hun.
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) August 17, 2020
Those we love can never be more than a thought away for as long as there is a memory, they live on in our hearts...
Rest in peace Pandit Jasraj ji.
No one like you - there never shall be.#PanditJasrajJi
— Anu Malik (@The_AnuMalik) August 17, 2020
Just heard of the passing of the Legendary #PanditJasraj Ji. My condolence to music itself, and to every musician on the planet. A truly monumental loss.
My heart goes out to my friends Jatin & Lalit Pandit, Shweta & Shraddha Pandit & of course @DurgaJasraj ji, and the family.
— VISHAL DADLANI (@VishalDadlani) August 17, 2020
Moments with him are one of the most cherished moments of my life. I learned so much from his music. He encouraged me so much. One of the highlights of my life is him singing my composition. He’s left a musical treasure for us that is immortal! I will miss him..🙏😢#PanditJasraj pic.twitter.com/lUDvd57tzy
— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) August 17, 2020
#RIPPanditJasraj indian classical music has lost one of its shining stars🌹
— A.R.Rahman (@arrahman) August 17, 2020
I heard Pandit Jasraj in concert for the first time one early morning at the St Xavier Jan Fest over two decades ago. I felt the heavens descend on us. Haven’t forgotten the sparkle of that morning. Indescribable. Pandit jee will remain with India inspiring us forever. #omshanti
— Sona Mohapatra (@sonamohapatra) August 17, 2020
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।