Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Panchayat में शर्मीले दिखने वाले 'दामाद जी' रियल लाइफ में हैं बेहद रोमांटिक, शादी के बाद बेगम को तुरंत किया Kiss

    Updated: Fri, 13 Dec 2024 02:25 PM (IST)

    Aasif Khan Wedding पंचायत के दामाद जी का रियल लाइफ में निकाह हो गया है। आसिफ ने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में लेडी लव जेबी से ब्याह रचाया। अब एक्टर ने शादी की फोटोज भी शेयर कर दी हैं। पहली तस्वीर में जेबा और आसिफ को एक दूसरे की बाहों में देखा जा सकता है। वायरल हो रही शादी की तस्वीरें।

    Hero Image
    आसिफ खान ने जेबा से की शादी (Photo: Aasif Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पॉपुलर टीवी सीरीज पंचायत में कई सारे एक्टर्स में सचिव जी, प्रधान और प्रहलाद चा जैसे कई फेमस कैरेक्टर्स नजर आए थे। इन्हीं में से एक कैरेक्टर था गणेश का जो गांव के दामाद जी होते हैं। ये किरदार आसिफ खान ने निभाया है। एक्टर को पंचायत के तीनों सीजन में देखा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आसिफ खान ने किया निकाह

    हालांकि आज जो हम आपको खबर बता रहे हैं वो पंचायत वेब सीरीज से जुड़ी नहीं है। बल्कि उनकी लव लाइफ से रिलेटेड है। दरअसल एक्टर ने गुपचुप अपनी लेडी लव जेबा ने निकाह कर लिया है। एक्टर ने 10 दिसंबर को जेबा से शादी की। अब उन्होंने निकाह की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। उनके निकाह की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो गई हैं।

    यह भी पढ़ें: OTT पर सबसे ज्यादा देखी गई हैं ये 7 वेब सीरीज, कहीं आपने तो नहीं कर दी मिस

    सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर

    एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो तस्वीरें पोस्ट की हैं उनमें वो क्रीम कलर की शेरवानी पहने नजर आ रहे हैं। दुल्हन ज़ेबा ने अपने खास दिन के लिए गुलाबी रंग का लहंगा पहना था। हल्के नीले रंग के गहनों के साथ वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं। तस्वीरों के साथ आसिफ ने लिखा, 'कुबूल है। 10.12.24।' अब उनके फैंस और इंडस्ट्री के दोस्त उन्हें बधाई दे रहे हैं।

    एक तस्वीर में आसिफ प्यार से अपनी होने वाली दुल्हनिया को हाथ देकर स्टेज पर बुला रहे हैं जबकि एक अन्य तस्वीर में उन्हें जेबा को माथे पर चूमते हुए देखा जा सकता है। निकाह के प्री वेडिंग फंक्शन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं जिसमें हुमा कुरैशी और उनके भाई शाकिब सलीम नजर आए थे।

    इन फिल्मों में आ चुके हैं नजर

    वर्कफ्रंट की बात करें तो आसिफ खान को आखिरी बार फिल्म काकुड़ा में देखा गया था। इस फिल्म में उनके साथ रितेश देशमुख, सोनाक्षी सिन्हा और शाकिब सलीम नजर आए थे।

    इसके अलावा आसिफ ने अनुष्का शर्मा के साथ हॉरर फिल्म परी में भी काम किया है। आसिफ ने इसके अलावा टॉयलेट: एक प्रेम कथा, अग्निपथ और पगलैट में भी काम किया है। आसिफ आने वाले समय में रशिक खान की सेक्शन 108 में दिखाई देंगे।

    यह भी पढ़ें: Panchayat Season 4: 'वेलकम टू फुलेरा', दीवाली से पहले फैंस को मिली पंचायत के चौथे सीजन की सौगात