Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पल्लवी जोशी ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ के अपने किरदार पर विचार किए साझा, कहा- ‘हर भारतीय मेरे किरदार से नफरत करे’

    By Nitin YadavEdited By:
    Updated: Tue, 15 Mar 2022 09:58 AM (IST)

    फिल्म द कश्मीर फाइल्स में मुख्य भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस पल्लवी जोशी ने फिल्म में अपने किरदार को लेकर अब अपने विचार साझा किए हैं। उन्होंने कहा कि मैं चाहती हूं कि हर भारतीय मरे किरदार से नफरत करे।

    Hero Image
    Pallavi Joshi shared thoughts on her character in 'The Kashmir Files'.

    नई दिल्ली, जेएनएन। 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म द कश्मीर फाइल्स अपनी कहानी और किरदारों के लेकर काफी चर्चाओं में है। फिल्म को दर्शको की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। इसी बीच फिल्म में मुख्य किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस पल्लवी जोशी अपने किरदार को लेकर बात की है और कहा है कि, देश के हर नागरिक को इस किरदार से नफरत करनी चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस फिल्म में पल्लवी जोशी ने जेएनयू प्रोफेसर राधिका मेनन की भूमिका निभाई है, जो कश्मीर के छात्रों को आजाद कश्मीर की लड़ाई लडने के लिए प्रेरित करती है।

    न्यूज एजेंसी आईएएनएस की खबर के मुताबिक, जब एक्ट्रेस से इस किरदार को निभाने की वजह पूछी तो उन्होंने कहा, जब मैं कश्मीरी पंडितों से उनके आघात के बारे में बात करती हूं, तो मैं उस खलनायक को समझ सकती थी, जिसको वो घूर रहे थे। और मैंने फिर इस किरदार को करने और इस भूमिका को इतनी जोरदार तरीके से लोगों के आगे पेश करने का मन बना लिया। जिससे हर भारतीय को इस किरदार से नफरत हो जाए।

    रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने द कश्मीर फाइल्स की टीम के साथ राजधानी दिल्ली में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, माना जाता है कि पल्लवी जोशी का ये विचित्र किरदार बुकर पुरस्कार विजेका लेखिका अरुंधति रॉय से प्रेरित है। जो फिल्म में ये घोषणा करती हैं कि कश्मीर कभी भी भारत का अभिन्न हिस्सा नहीं रहा है, ये एक ऐतिहासिक फैक्ट है। अगर भारत ब्रिटेन से अपनी आजादी के लिए लड़ सकता है, तो कश्मीर क्यों नहीं।

    वहीं, इसके बाद जब उनसे पूछा गया कि क्या के किरदार विश्ववद्यालय को बनदाम कर रहा है। इसका जवाब देते हुए फिल्म निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने कहा, रिसर्च करें और गूगल पर जानकारी को इकट्ठा करें, आपको जवाब मिल जाएगा।

    बता दें, पल्लवी जोशी के अलावा इस फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती और दर्शन कुमार ने भी मुख्य भूमिका निभाई है। विवेक अग्निहोत्री द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म का निर्माण जी स्टूडियो, तेज नारायण अग्रवाल, आई एम बुद्ध और अभिषेक अग्रवाल आर्ट्स बैनर तले किया गया है।