Palak Tiwari ने फनी वीडियो बनाकर दिया 'बिजली बिजली' चैलेंज, फैंस ने कहा, 'बिलियन डॉलर स्माइल'
Palak Tiwari Bijlee Bijlee Challenge Video पलक तिवारी का वीडियो वायरल हो गया हैl पलक तिवारी फिल्म एक्ट्रेस हैl वह कई म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुकी हैl उन्होंने कई शो में भी काम किया हैl वह जल्द फिल्मों में नजर आएंगीl

नई दिल्ली, जेएनएनl Palak Tiwari Bijlee Bijlee challenge video: पलक तिवारी ने हाल ही में हार्डी संधू के साथ रिलीज हुए गाने 'बिजली-बिजली' पर एक रील वीडियो बनाकर शेयर किया हैl इसमें उन्हें इमोजी के अलग-अलग अंदाज में पोज करते देखा जा सकता हैl उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया हैl इसे अब तक 60 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया हैl पलक तिवारी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'बिजली-बिजली चैलेंज को ट्राई कीजिए और हमें टैग कीजिएl' इसके साथ उन्होंने इसे कई लोगों को टैग भी किया हैl
पलक तिवारी का बिजली-बिजली चैलेंज
पलक तिवारी का वीडियो वायरल हो गया हैl पलक तिवारी फिल्म एक्ट्रेस हैl वह कई म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुकी हैl उन्होंने कई शो में भी काम किया हैl पलक तिवारी के वीडियो पर फैन ने लिखा है, 'आपकी बहुत अच्छी लुक है और आपकी आंखें और स्माइल बहुत प्यारी हैl' वहीं एक अन्य ने कहा, 'गॉर्जियसl' वहीं एक अन्य ने 'क्यूट सिंड्रेला' लिखा हैl एक फैन ने 'वाओ' लिखा हैl वहीं एक फैन ने 'बिजली-बिजली' लिखा हैl एक फैन ने 'ब्यूटीफुल मैम' लिखा हैl वहीं एक फैन ने बिलीयन डॉलर स्माइल ऑन फेस लिखा हैl एक फैन में 'पलक पनीर' लिखा हैl
View this post on Instagram
पलक तिवारी श्वेता तिवारी की बेटी है
पलक तिवारी श्वेता तिवारी की बेटी हैl वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं, जिन्हें काफी पसंद किया जाता हैl वह अपनी जिम या डांस वीडियो शेयर करती हैl फैंस इसे लेकर काफी उत्साहित रहते हैं।
View this post on Instagram
पलक तिवारी जल्द विवेक ओबेरॉय के साथ फिल्म में नजर आएंगी
पलक तिवारी जल्द विवेक ओबेरॉय के साथ फिल्म में नजर आएंगीl वह इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैl पलक तिवारी के फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैl पलक तिवारी के गाने बिजली बिजली को काफी पसंद किया गया हैl इस गाने पर कई चैलेंज भी बने हैl अब हालिया चैलेंज पलक तिवारी ने रिलीज किया हैl वह इसे लेकर काफी उत्साहित हैl
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।