Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Palak Tiwari ने 'मांगता हैं क्या?' पर आदित्य सील के साथ किया डांस, रिमेक देख फैंस ने कहा, 'गाना गंदा कर डाला'

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Tue, 19 Apr 2022 07:51 AM (IST)

    Palak Tiwari Rangeela Remake Song पलक तिवारी ने आदित्य सील के साथ रंगीला फिल्म के गाने पर डांस किया हैl इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा हैl हालांकि वहीं ओरिजिनल गाने को कॉपी करने के कारण लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैl

    Hero Image
    Palak Tiwari Rangeela Remake Song: पलक तिवारी ने आदित्य सील के साथ गाने पर डांस किया हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl Palak Tiwari Rangeela Remake Song: पलक तिवारी ने अभिनेता आदित्य सील के साथ 1995 में आई फिल्म रंगीला के लोकप्रिय गाने 'बोलो-बोलो मांगता है क्या?' पर नए अंदाज में डांस किया हैl इस गाने को कुमार तौरानी प्रस्तुत कर रहे हैंl गाने को डायरेक्ट और कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने किया है, जबकि पूरा गाना 22 अप्रैल को यूट्यूब पर रिलीज होगाl अभी इसका टीजर जारी किया गया हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाने की थीम म्यूजिक और लिरिक सुनकर लोग दंग हो गए हैं

    गाने की थीम म्यूजिक और लिरिक सुनकर लोग दंग हो गए हैंl वह अलग-अलग अंदाज में प्रतिक्रिया दे रहे हैंl एक फैन ने लिखा है, 'गाना गंदा कर डाला, बॉलीवुड स्टॉप कॉपीइंग ओरिजिनलl' वहीं एक अन्य ने लिखा है, 'पूरी तरह से तहस-नहस कर दियाl' वहीं कई लोग पलक तिवारी की सराहना भी कर रहे हैंl एक फैन ने लिखा है, 'हे भगवानl' वहीं एक अन्य ने लिखा है, 'आपको देखकर मन नहीं भर रहाl' वहीं एक अन्य ने लिखा है, 'आप हमेशा की तरह खूबसूरत लग रही हैl' कई लोग दिल और आग की इमोजी भी कमेंट कर रहे हैंl

    View this post on Instagram

    A post shared by Palak Tiwari (@palaktiwarii)

    फिल्म रंगीला में उर्मिला मातोंडकर और आमिर खान की अहम भूमिका थी

    फिल्म रंगीला में उर्मिला मातोंडकर और आमिर खान की अहम भूमिका थीl इस फिल्म को काफी पसंद किया गया थाl इस गाने को भी काफी दिलकश अंदाज में शूट किया गया थाl वहीं पलक तिवारी का गाना भी स्कूल में शूट किया गया है और कॉलेज बॉयज और गर्ल्स इसपर डांस करते नजर आ रहे हैंl वहीं इस गाने को पार्टी वियर अंदाज में भी शूट किया गया हैl

    View this post on Instagram

    A post shared by Palak Tiwari (@palaktiwarii)

    पलक तिवारी अक्सर अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं

    पलक तिवारी ने टीजर वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'बोलो बोलो क्या-क्या मानता है? जो भी मांगता मिलेगा 22 अप्रैल यूट्यूब चैनल परl' इसके अलावा उन्होंने इसे कई लोगों को टैग भी किया हैl पलक तिवारी श्वेता तिवारी की बेटी हैंl वह अक्सर अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैंl वह जल्द फिल्मों में नजर आने वाली है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Palak Tiwari (@palaktiwarii)