Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Palak Tiwari Acting Debut: विवेक ओबेरॉय के साथ होगा पलक तिवारी का एक्टिंग डेब्यू, नेपोटिज्म को लेकर हो रही है ट्रोल

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sun, 20 Sep 2020 09:48 PM (IST)

    Palak Tiwari Acting Debut ट्विटर पर विवेक ओबेरॉय को भाई-भतीजावाद’ को बढ़ावा देने के लिए ट्रोल कि जा रहा हैl ...और पढ़ें

    Hero Image
    Palak Tiwari Acting Debut: विवेक ओबेरॉय के साथ होगा पलक तिवारी का एक्टिंग डेब्यू, नेपोटिज्म को लेकर हो रही है ट्रोल

    नई दिल्ली, जेएनएनl श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी का एक्टिंग डेब्यू जल्द फिल्म 'रोजी' से होनेवाला हैl इस फिल्म में विवेक आनंद ओबेरॉय की अहम भूमिका होगीl 'रोजी' का फर्स्ट लुक हाल ही में मेकर्स ने जारी किया था। इसके तुरंत बाद विवेक ओबेरॉय ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे है, क्योंकि श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी को लॉन्च करने के लिए लोगों ने उनपर 'नेपोटिज्म' को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी फिल्म 'रोजी - द सैफ्रों चैप्टर' में विवेक ओबेरॉय के साथ अभिनय करती नजर आनेवाली हैं। यह फिल्म मंडिरा एंटरटेनमेंट और ओबेरॉय मेगा एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत की गई है, और विवेक ओबेरॉय फिल्म के निर्माताओं में से एक है। जबकि श्वेता तिवारी और पलक तिवारी के प्रशंसक उन्हें फिल्म में देखने के लिए उत्साहित हैंl हालांकि ट्विटर के एक वर्ग ने विवेक ओबेरॉय को 'भाई-भतीजावाद’ को बढ़ावा देने के लिए ट्रोल किया है, क्योंकि उन्होंने फिल्म में श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी को लॉन्च किया है।

    सोशल मीडिया पर मेकर्स ने फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया है और पोस्टर काफी रोचक लग रहा है। फर्स्ट लुक के अनावरण के तुरंत बाद, विवेक ओबेरॉय सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे थे और लोगों ने एक बार फिर उन्हें भाई-भतीजावाद के लिए ट्रोल किया।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Nervous, excited, overwhelmed and proud all at this moment..here's the @RosieIsComing motion poster! #PalatKarMatDekhna as she shatters the rose tinted glasses and gazes directly into your soul! @vivekoberoi @visalmisra #PrernaVArora @mandiraa_ent @IKussum #GirishJohar @d_reshabh @keyurpandya19 @sanjeetyermal

    A post shared by Palak Tiwari (@palaktiwarii) on

    एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, '#VivekOberoi... श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी, जो विवेक के साथ #Rosie में लॉन्च की जा रही है, क्या यह भाई-भतीजावाद को बढ़ावा नहीं होगा? आप लोग कुछ और नहीं सिर्फ पाखंडी हैंl' जबकि एक अन्य ने लिखा,'ओह रुको, श्वेता तिवारी की बेटी? मुझे लगा कि नेपोटिज्म खत्म हो गया हैं। इसके अलावा विवेक ओबेरॉय उस टीम से हैं, जो सभी स्टार किड्स को बाहर निकालने का काम कर रहे थे, तो अब उनका क्या हुआ?' 

    'रोजी - सैफ्रों चैप्टर' कथित तौर पर 2003 में घटी सच्ची घटनाओं पर आधारित है। पलक अपनी एक्टिंग डेब्यू को लेकर बहुत उत्साहित हैl