Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pal Pal Dil Ke Paas Trailer Out: करण के रोमांस के साथ देखिए पापा सनी देओल वाले तेवर, धमाकेदार ट्रेलर

    Pal Pal Dil Ke Paas Trailer Out फ़िल्म करण सहगल और सहर सेठी की प्रेम कहानी है। ट्रेलर के मुताबिक़ करण किसी पहाड़ी इलाक़े में एडवेंचर स्पोर्ट्स करवाता है।

    By Manoj VashisthEdited By: Updated: Thu, 05 Sep 2019 01:31 PM (IST)
    Pal Pal Dil Ke Paas Trailer Out: करण के रोमांस के साथ देखिए पापा सनी देओल वाले तेवर, धमाकेदार ट्रेलर

    नई दिल्ली, जेएनएन। सनी देओल के बेटे करण देओल की डेब्यू फ़िल्म पल पल दिल के पास का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है। ट्रेलर काफ़ी धमाकेदार है, जिसमें करण ने अपनी रोमांटिक साइड के साथ पापा सनी वाले तेवर भी दिखाये हैं। ट्रेलर को दादा धर्मेंद्र ने शेयर किया है, जिन्हें इस फ़िल्म का सबसे अधिक इंतज़ार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेलर शेयर करने के साथ धर्मेंद्र ने लिखा है- हर दौर अपने प्यार की कहानी ख़ुद लिखता है। यह इस दौर की प्रेम कहानी है। पल पल दिल के पास को धर्मेंद्र ने ही निर्देशित किया है। फ़िल्म करण सहगल और सहर सेठी की प्रेम कहानी है। ट्रेलर के मुताबिक़, करण किसी पहाड़ी इलाक़े में एडवेंचर स्पोर्ट्स करवाता है।

    सहर वहां आती है। करण की देख-रेख में एडवेंचर स्पोर्ट्स करती है और बदले में दिल दे बैठती है। रोमांचक सफ़र की यादें कचोटती हैं। करण को भी सहर की याद आती है और वो शहर पहुंच जाता है। यहां उनकी प्रेम कहानी में कुछ विलेंस की एंट्री होती है। 

    ट्रेलर में अभी इन्हीं दोनों मुख्य किरदारों का परिचय करवाया गया है। करण के तेवरों में कहीं ना कहीं सनी देओल की झलक मिलती है। हालांकि उनकी क्षमताओं के बारे में तो फ़िल्म रिलीज़ होने के बाद ही पता चलेगा। सनी की डेब्यू फ़िल्म बेताब की तरह पल पल दिल के पास भी रोमांटिक फ़िल्म है। सहर का भी यह डेब्यू है।

    फ़िल्म का टाइटल धर्मेंद्र की हिट फ़िल्म ब्लैकमेल के टाइटल गाने से लिया गया है। फ़िल्म 20 सितम्बर को रिलीज़ हो रही है। फ़िल्म का ट्रेलर बुधवार को रिलीज़ होने वाला था, मगर मुंबई में भारी बारिश की वजह से रिलीज़ आज तक के लिए स्थगित कर दी गयी थी।