Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट, मस्जिद में डांस करने से भड़के लोग

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Thu, 09 Sep 2021 11:22 AM (IST)

    फिल्म हिंदी मीडियम की एक्ट्रेस सबा कमर के खिलाफ पाकिस्तान की एक स्थानीय अदालत ने गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है। सबा कमर पर आरोप है कि उन्होंने लाहौर की एक ऐतिहासिक मस्जिद में एक डांस वीडियो शूट करने के खिलाफ केस दर्ज हुआ है।

    Hero Image
    Image Source: Saba qamar Social media Page

    नई दिल्ली, जेएनएन। फिल्म हिंदी मीडियम की एक्ट्रेस सबा कमर के खिलाफ पाकिस्तान की एक स्थानीय अदालत ने गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है। सबा कमर पर आरोप है कि उन्होंने लाहौर की एक ऐतिहासिक मस्जिद में एक 'डांस वीडियो' शूट करने के खिलाफ केस दर्ज हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीटीआई की खबर के अनुसार, लाहौर की मजिस्ट्रियल कोर्ट ने कमर और गायक बिलाल सईद के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया। इन पर आरोप है कि ये अदालत की सुनवाई से लगातार बचने की कोशिश कर रहे थे। कोर्ट ने सुनवाई छह अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दी।

    लाहौर पुलिस ने पिछले साल क़मर और सईद के खिलाफ पाकिस्तान दंड संहिता की धारा 295 के तहत लाहौर के पुराने शहर में मस्जिद वज़ीर खान की कथित 'अपवित्रता' के लिए मामला दर्ज किया था।

    एफआईआर के अनुसार दोनों कलाकारों ने एक डांस वीडियो बनाकर मस्जिद की पवित्रता को भंग किया था और इस हरकत से पाकिस्तान के लोगों काफी गुस्से में है। पंजाब सरकार ने मस्जिद की पवित्रता के उल्लंघन के मामले में दो वरिष्ठ अधिकारियों को भी बर्खास्त कर दिया था।

    हालांकि सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल होने के बाद क़मर और सईद को जान से मारने की धमकी भी मिली थी। दोनों ने अपने इस वीडियो शूट के लिए जनता से माफी भी मांगी थी पर लोगों का गुस्सा कम होने का नाम नहीं ले रहा। सबा ने कहा,'यह एक निकाह सीन वाला संगीत वीडियो था। इसे न तो किसी तरह के वेस्टर्न म्यूजिक में शूट किया और न ही इसे म्यूज ट्रैक में एडिट किया गया था।'

    सबा कमर जो दिवंगत इरफान खान के साथ फिल्म हिन्दी मीडियम में नजर आईं थीं, उन्होंने कंदील बलोच की बायोपिक करके तहलका मचा दिया था। सबा को इसके 'गैर-इस्लामिक' फिल्म के लिए भी जान से मारने का धमकी मिली थी। बता दें कि सबा पाकिस्तान की फेमस टीवी और फिल्म एक्ट्रेस हैं। 'उड़ान', 'मैं औरत हूं' ,'धूप में अंधेरा है' और 'जिन्नाह के नाम' जैसे टीवी शो में नजर आ चुकीं हैं।