Feroze Khan: इस एक्टर ने पत्नी संग की मारपीट, शरीर पर चोट के निशान देखकर कांप जाएगी रूह!
एक्टर के खिलाफ आवाज उठाई है और उन्हें बैन करने की मांग की है। असीम अजहर उष्ना शाह सबूर अलीसरवत गिलानी मुसद्दिक मलिक उस्मान मुख्तार और शे गिल सहित कई पाकिस्तानी सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर फिरोज खान के खिलाफ रिएक्ट किया है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Pakistani Actor Feroze Khan Domestic Violence: पाकिस्तानी अभिनेता फिरोज खान इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। फिरोज पर उनकी एक्स वाइफ अलीजा सुल्तान ने घरेलू हिंसा के गंभीर आरोप लगाए हैं। यही नहीं अलीजा ने कोर्ट में फिरोज के खिलाफ शारीरिक हिंसा के सबूत पेश किए हैं। अलीजा के फोटोज और वीडियोज सामने आने के बाद से ही फिरोज खान काफी मुश्किलें में आ गए हैं। फिरोज को बैन करने के मांग को लेकर अब पाकिस्तानी एक्टर्स मैदान में उतर आए हैं।
अलीजा की फोटोज हो रही है वायरल
खबरों की मानें तो फिरोज खान ने अपनी एक्स वाइफ के साथ मारपीट की है, जिसकी तस्वीरें अलीजा ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। तस्वीरों में अलीजा की आंख, हाथ और पैरों पर चोट के निशान को साफ देखा जा सकता है। हाल ही में फिरोज ने अपनी 4 साल की शादी को तोड़ने का ऐलान किया था। वहीं अब फिरोज से अलग होने के बाद ही उनकी पत्नी ने उनपर मारपीट का आरोप लगाया है। आपको बता दें, दोनों के तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है।
पाकिस्तानी में उठी फिरोज को बैन करने की मांग
सोशल मीडिया पर कथित तौर पर अलीजा के हिंसा पीड़ित होने से जुड़े फोटोज और वीडियोज वायरल होने के बाद से बवाल मच गया है। पाकिस्तानी सेलेब्स ने फिरोज खान के खिलाफ आवाज उठाई है और उन्हें बैन करने की मांग की है। असीम अजहर, उष्ना शाह, सबूर अली,सरवत गिलानी, मुसद्दिक मलिक, उस्मान मुख्तार और शे गिल सहित कई पाकिस्तानी सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर फिरोज खान के खिलाफ रिएक्ट किया है।
ये है फिरोज खान का स्टेटमेंट
वहीं अब इस मामले को बढ़ता देख फिराज ने भी सोशल मीडिया पर अपना बयान जारी किया। अपने बयान में फिरोज ने लिखा, 'मैं फिरोज खान, मैं अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को नकारता हूं और इन्हें पूरी तरह से बेबुनियाद बताता हूं, जो भी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन आरोपों में कोई सच्चाई नहीं हैं। मैंने लीगल टीम से बात की है और इसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। आखिर में मैं ये कहना चाहूंगा कि मैंने हमेशा कानून का पालन किया है और कभी भी जानबूझकर किसी को परेशान नहीं किया है। मैं सभी के ह्यूमन राइट्स का सपोर्ट करता हूं।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।