Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रणबीर की हर फिल्म रिलीज़ होने के बाद इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस को मैसेज करते थे ऋषि कपूर

    बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर के अचानक निधन से हर कोई शॉक्ड रह गया। भारतीय कलाकारों से लेकर पाकिस्तानी कलाकारों तक ने ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि दी। Photo- Film Scene Social Media

    By Nazneen AhmedEdited By: Updated: Tue, 05 May 2020 10:24 AM (IST)
    रणबीर की हर फिल्म रिलीज़ होने के बाद इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस को मैसेज करते थे ऋषि कपूर

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर के अचानक निधन से हर कोई शॉक्ड रह गया। भारतीय कलाकारों से लेकर पाकिस्तानी कलाकारों तक ने ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि दी। सेलेब्स उन्हें याद कर अब भी भावुक हो रहे हैं। इसी बीच उनकी एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस जेबा बख्तियार ने भी ऋषि कपूर के साथ काम करने को लेकर अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज़ेबा ने ऋषि कपूर के साथ साल 1991 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘हिना’ में काम किया था। स्पॉटब्वॉय से बातचीत में ज़ेबा ने ऋषि कपूर से जुड़ी कुछ बातों को याद किया। ज़ेबा ने कहा, ‘ये काफी शॉकिंग था क्योंकि ऋषि के निधन से दो दिन पहले ही मैं रणधीर कपूर से बात कर रही थी और उन्होंने बताया था कि ऋषि अब बेहतर हो रहे हैं’।

    ज़ेबा ने बताया, ‘मैं खुद को सौभाग्यशाली मानती हूं कि मुझे ऋषि कपूर के साथ काम करने का मौका मिला। एकत हीरो के तौर पर मैं उन्हें और उनके काम को बहुत पसंद करती थी। उनके साथ काम करना शानदार अनुभव रहा था। वो अपनी परफॉर्मेंस के साथ कभी भी कॉम्प्रोमाइज़ नहीं करते थे, इसलिए उनके साथ काम करना सीखने जैसा था’।

    ज़ेबा ने बताया, ‘हिना में काम करने के बाद से मैं लगातार उनके टच में थी। हम तब भी बात करते थे जब मोबाइल फोन नहीं हुआ करते थे। मैं उन्हें जन्मदिन और दिवाली की बधाई देने के लिए लैंडलाइन पर कॉल करती थी। फिर मोबाइल फोन आ गए और हम लोग व्हॉट्सऐप के जरिए एक दूसरे से जुड़ गए। जब भी रणबीर कपूर की कोई फिल्म रिलीज़ होती थी वो हमेशा मुझे मैसेज करते थे और फिल्म देखने को कहते थे। हालांकि मैं उनसे करीब 10 साल पहले मिली थी जब मैं भारत आई थी’। आपको बता दें कि हिना ऋषि कपूर की हिट फिल्मों में से एक हैं। उस दौरान ज़ेबा के साथ उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया गया था।