Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pagalpanti Movie Social Reaction: कुछ को पसंद आई कॉमेडी, तो कुछ ने छोड़ा थिएटर...ऐसा है 'पागलपंती' का फैंस रिएक्शन

    By Nazneen AhmedEdited By:
    Updated: Fri, 22 Nov 2019 11:51 AM (IST)

    Pagalpanti Movie Social Reaction ‘नो एंट्री’ ‘वेल्कम’ और ‘रेडी’ जैसी धमाकेदार फिल्में दे चुके डायरेक्टर अनीस बज़्मी की ‘पागलपंती’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।

    Pagalpanti Movie Social Reaction: कुछ को पसंद आई कॉमेडी, तो कुछ ने छोड़ा थिएटर...ऐसा है 'पागलपंती' का फैंस रिएक्शन

    नई दिल्ली, जेएनएन। ‘नो एंट्री’, ‘वेल्कम’ और ‘रेडी’ जैसी धमाकेदार फिल्में दे चुके डायरेक्टर अनीस बज़्मी की ‘पागलपंती’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। पिछली फिल्मों की तरह अनीस की ये फिल्म भी एक कॉमेडी फिल्म है जिसमें अनिल कपूर, जॉन अब्राहम, पुल्कित सम्राट, अरशद वारसी, कृति खरबंदा, इलियाना डिक्रूज़ और उर्वशी रौतेला लीड रोल में हैं। बेहतरीन स्टार कास्ट और अनीस की पिछली फिल्मो में जबरदस्त कॉमेडी होने की वजह से दर्शकों को इस फिल्म से भी काफी उम्मीदें थीं, लेकिन फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर कुछ खास उतरती नजर आई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म के सोशल रिएक्शन की बात करें तो इसे मिला जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। लोग #Pagalpanti और #PagalpantiReview हैशटैग के साथ ट्वीट कर ट्विटर पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ लोगों को ये फिल्म हंसाने में कामयाब हो पाई है, तो कुछ लोग फिल्म देखकर थिएटर छोड़ने पर मजबूर हो गए। फर्स्ड डे फर्स्ट शो के बाद दर्शकों का जो रिएक्शन सामने आया है वो काफी मिला जुला है। देखें फिल्म को लेकर लोगों के का क्या कहना है।