Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीपिका की नाक काटने पर उतारू ‘पद्मावती’ विरोधी, एक दिसंबर को भारत बंद की धमकी

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Fri, 17 Nov 2017 12:10 PM (IST)

    करणी सेना के प्रमुख लोकेन्द्र सिंह कलवी ने कहा है कि पद्मावती के विरोध में एक दिसंबर को भारत बंद किया जाएगा ।

    दीपिका की नाक काटने पर उतारू ‘पद्मावती’ विरोधी, एक दिसंबर को भारत बंद की धमकी

    मुंबई । देश भर में पद्मावती विरोध थमने का नाम नाम नहीं ले रहा है और इस बीच श्री राजपूत करणी सेना ने एक दिसंबर को भारत बंद के ऐलान के साथ इस फिल्म में लीड रोल निभा रहीं दीपिका पादुकोण की नाक काटने की धमकी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समाचार एजेंसी आई ए एन एस के ताज़ा अपडेट के मुताबिक पद्मावती के विरोध में ठीक उसी दिन भारत बंद का आह्वान किया गया है, जिस दिन ये फिल्म देश भर में रिलीज़ हो रही है । करणी सेना के सदस्य महिपाल सिंह मकराना ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि राजपूत कभी औरतों पर हाथ नहीं उठाते लेकिन जरुरत पड़ी तो हम दीपिका के साथ वो करेंगे, जो लक्ष्मण ने शूर्पनखा के साथ किया था । करणी सेना के प्रमुख लोकेन्द्र सिंह कलवी ने कहा है कि पद्मावती के विरोध में एक दिसंबर को भारत बंद किया जाएगा । उधर केन्द्रीय मंत्री उमा भारती ने ट्विट कर कहा कि इस फिल्म की कहानी बनाते समय लोगों की भावनाओं का भी ध्यान रखा जाना चाहिए था। अगर हम पद्मावती के सम्मान की बात कर रहे हैं तो हर महिला का सम्मान होना चाहिए । फिल्म के कलाकारों का अपमान गलत है। इस बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने सूचना और प्रसारण मंत्रालय को पत्र लिखा कर कहा है कि पद्मावती की रिलीज़ से राज्य का माहौल बिगड़ने की संभावना है।

    यह भी पढ़ें:पद्मावती की ललकार: दीपिका पादुकोण ने कहा अब कोई नहीं रोक सकता ये फिल्म

    इधर मुंबई में बॉलीवुड से पद्मावती के लिए समर्थन जारी है। फिल्म और टीवी निर्देशकों की संस्था के कन्विनर अशोक पंडित ने कहा है कि फिल्म वालों को धमकाया जा रहा है, गलियां दी जा रही हैं। ये बताने की कोशिश की जा रही है कि अब अब कैसी फिल्म बनेगी, ये वो लोग तय करेंगे । ये सरासर सांस्कृतिक आतंकवाद है।