Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OTT Play Awards 2023: 'डार्लिंग्स' को मिला बेस्ट फिल्म तो कार्तिक को मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, यहां देखें लिस्ट

    By Rajshree VermaEdited By: Rajshree Verma
    Updated: Mon, 30 Oct 2023 05:04 PM (IST)

    OTT Play Awards 2023 रविवार 29 अक्टूबर को ओटीटी प्ले अवार्ड्स 2023 विनर्स की घोषणा हो चुकी है। इसमें राजकुमार राव कार्तिक आर्यन काजोल और अनिल कपूर ने अवॉर्ड जीता है।

    Hero Image
    ओटीटी प्ले अवार्ड्स 2023 (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। OTT Play Awards 2023: रविवार 29 अक्टूबर को ओटीटी प्ले अवार्ड्स 2023 के विनर्स की घोषणा की गई। मुंबई में हुए इस अवॉर्ड फंक्शन में राजकुमार राव, कार्तिक आर्यन, काजोल से लेकर अनिल कपूर जैसे कई बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की। बता दें कि इस अवॉर्ड फंक्शन में डार्लिंग्स, मोनिका ओ माय डार्लिंग जैसी फिल्मों का बोलबाला रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ ही उन सेलेब्स को अवॉर्ड मिला, जिन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया। काजोल को ओटीटी प्ले अवार्ड्स में 'बेस्ट डेब्यू' (फीमेल) का अवॉर्ड मिला। वहीं, कार्तिक आर्यन को बेस्ट एक्टर (मेल) का अवॉर्ड मिला।

    यह भी पढ़ें: Rajkummar Rao और पत्रलेखा के रोमांटिक पलों में रुकावट बने हुमा-साकिब, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये वीडियो

    ओटीटी परफॉर्मर ऑफ द ईयर बने राजकुमार राव

    ओटीटी प्ले अवार्ड्स 2023 में राजकुमार राव को ओटीटी परफॉर्मर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला। इस फंक्शन में वह ब्लैक सूट पहन कर पहुंचे। यह अवॉर्ड राजकुमार राव को 'गन्स एंड गुलाब' और 'मोनिका ओ माय डार्लिंग' के लिए मिला है।

    View this post on Instagram

    A post shared by RajKummar Rao (@rajkummar_rao)

    कार्तिक आर्यन बने बेस्ट एक्टर

    ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई फिल्म 'फ्रेडी' के लिए कार्तिक आर्यन को 'बेस्ट एक्टर' (मेल) का अवॉर्ड मिला। इस फिल्म में कार्तिक ने एक डेन्टिस्ट का किरदार निभाया था, जो किलर बन जाता है।

    View this post on Instagram

    A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

    यहां देखें ओटीटी प्ले अवार्ड्स 2023 की पूरी लिस्ट

    बेस्ट फिल्म: डार्लिंग्स

    बेस्ट वेब सीरीज: अयाली

    बेस्ट निर्देशक (फिल्म): अरियिप्पु के लिए महेश नारायणन

    बेस्ट निर्देशक (वेब सीरीज): राज और डीके (फर्जी) और दया के लिए पवन सादिनेनी

    सच्ची घटनाओं पर बनी बेस्ट फिल्म: सिर्फ एक बंदा काफी है

    बेस्ट स्क्रीनप्ले: मोनिका, ओ माई डार्लिंग (लेखक योगेश चांदेकर)

    बेस्ट स्क्रीनप्ले (वेब सीरीज): कोहर्रा (लेखक दिग्गी सिसोदिया और गुंजीत चोपड़ा)

    नेगेटिव रोल में बेस्ट एक्टर (वेब सीरीज): शैतान के लिए ऋषि

    ओटीटी पर प्रॉमिसिंग एक्टर: राणा नायडू के लिए राणा दग्गुबाती

    ओटीटी पर प्रॉमिसिंग एक्ट्रेस: स्कूप के लिए करिश्मा तन्ना

    बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर: शारिब हाशमी तरला के लिए

    View this post on Instagram

    A post shared by OTTplay App (@ottplayapp)

    बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस: चित्रांगदा सिंह गैसलाइट के लिए

    बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (वेब सीरीज): फर्जी के लिए भुवन अरोड़ा और जुबली के लिए प्रोसेनजीत चटर्जी

    बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस (वेब सीरीज): मोना सिंह मेड इन हेवन के लिए

    बेस्ट डेब्यू मेल (वेब सीरीज): दया के लिए जेडी चक्रवर्ती

    बेस्ट डेब्यू फीमेल (वेब सीरीज): द ट्रायल के लिए काजोल

    बेस्ट डेब्यू फीमेल (फिल्म) फ्रेडी के लिए अलाया एफ

    बेस्ट डेब्यू मेल (फिल्म) बाबिल खान काला के लिए

    ओटीटी परफॉर्मर ऑफ द ईयर मेल: गन्स एंड गुलाब और मोनिका ओ माय डार्लिंग के लिए राजकुमार राव

    ओटीटी परफॉर्मर ऑफ द ईयर फीमेल: ताज: डिवाइडेड बाय ब्लड और जुबली के लिए अदिति राव हैदरी

    बेस्ट एक्टर (फिल्म) एडिटर्स चॉइस: हड्डी के लिए नवाजुद्दीन सिद्दीकी

    View this post on Instagram

    A post shared by OTTplay App (@ottplayapp)

    बेस्ट एक्ट्रेस (फिल्म) एडिटर्स चॉइस: कथल के लिए सान्या मल्होत्रा और अम्मू के लिए ऐश्वर्या लक्ष्मी

    बेस्ट एक्टर (वेब सीरीज) एडिटर्स चॉइस: रॉकेट बॉयज एस2 के लिए जिम सर्भ

    बेस्ट एक्टर (वेब सीरीज) पॉपुलर चॉइस: अनिल कपूर, द नाइट मैनेजर के लिए

    बेस्ट एक्ट्रेस (वेब सीरीज) पॉपुलर चॉइस: दहाड़ के लिए सोनाक्षी सिन्हा

    बेस्ट एक्टर (फिल्म) पॉपुलर चॉइस: फ्रेडी के लिए कार्तिक आर्यन

    बेस्ट एक्ट्रेस (फिल्म) पॉपुलर चॉइस: रकुल प्रीत सिंह छत्रीवाली के लिए

    यह भी पढ़ें: Vicky Vidya Ka Woh Wala Video: इस एक्ट्रेस संग स्क्रीन शेयर करेंगे राजकुमार राव, अपकमिंग फिल्म का पोस्टर रिलीज