Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OTT New Releases: सोनीलिव का सरप्राइज, विशाल भारद्वाज की डिटेक्टिव सीरीज 'चार्ली चोपड़ा' का पायलट एपिसोड रिलीज

    OTT New Releases चार्ली चोपड़ा एंड द मिस्ट्री ऑफ सोलंग वैली सीरीज का पहला एपिसोड आज से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो गया है। विशाल भारद्वाज सोनी लिव पर अगाथा क्रिस्टी के उपन्यास द सिटाफोर्ड मिस्ट्री पर आधारित सीरीज चर्चा में बनी हुई हैं। चार्ली चोपड़ा एंड द मिस्ट्री ऑफ सोलंग वैली का पहला एपिसोड सोनी लिव पर रिलीज हो चुका है।

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi VajpayeeUpdated: Fri, 30 Jun 2023 02:14 PM (IST)
    Hero Image
    OTT New Releases SonyLIV Surprise Vishal Bhardwaj Detective Series

    नई दिल्ली, जेएनएन। इस हफ्ते ओटीटी पर फिल्मों और वेब सीरीज की बहार आई हुई है। अनुभव सिन्हा की अफवाह के साथ-साथ हॉलीवुड का फास्ट एक्स ने भी ओटीटी पर कदम रख दिया। इसी के साथ डिटेक्टिव थ्रिलर सीरीज चार्ली चोपड़ा और द मिस्ट्री ऑफ सोलंग वैली भी दर्शकों के सामने आई। इसका पायलट एपिसोड दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओटीटी पर आई 'चार्ली चोपड़ा'

    विशाल भारद्वाज सोनी लिव पर अगाथा क्रिस्टी के उपन्यास 'द सिटी फोर्ट हिस्ट्री' पर आधारित सीरीज के चलते सुर्खियों में हैं। 'चार्ली चोपड़ा एंड द मिस्ट्री ऑफ सोलंग वैली' का पहला एपिसोड सोनी लिव पर रिलीज हो चुका है। विशाल भारद्वाज की इस सीरीज का पहला एपिसोड 'पायलट' सिर्फ और सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए स्ट्रीम किया जाएगा। सीरीज का पायलट एपिसोड सब्सक्राइबर्स को एक इंटरैक्टिव एस्केप पर ले जाएगा।

    View this post on Instagram

    A post shared by Sony LIV (@sonylivindia)

    पायलट एपिसोड को लोगों ने किया पसंद

    विशाल भारद्वाज के साथ, शो अंजुम राजाबली और ज्योत्सना हरिहरन ने भी इस सीरीज की कहानी को लिखा है। सीरीज में वामीका गब्बी, प्रियांशु पेनयुली, नसीरुद्दीन शाह, नीना गुप्ता, रत्ना पाठक शाह, गुलशन ग्रोवर, लारा दत्ता, चंदन रॉय सान्याल और पाओली डैम जैसे दिग्गज एक्टर्स शामिल हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by prime video IN (@primevideoin)

    फास्ट एक्स को भी मिली ओटीटी रिलीज 

    दूसरी तरफ फास्ट एक्स , जिसे फास्ट एंड फ्यूरियस 10 के नाम से भी जानते हैं। वो भी प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है। जेसन मोमोआ और विन डीजल के लीड रोल वाली फिल्म ने भारत में भी अच्छी कमाई की थी। अब जो इसकी ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे थे, उनके लिए खुशखबरी है। 2001 में पहली फास्ट एंड फ्यूरियस फिल्म के सिनेमाघरों में हिट होने के बाद से, फ्रेंचाइजी ने अपने हाई-ऑक्टेन एक्शन सीन्स के साथ हर बार वापसी आती है।

    नेटफ्लिक्स पर आई अनिभव सिन्हा की अफवाह 

    इसके अलावा नेटफ्लिक्स पर सुधीर मिश्रा की 'अफवाह' रिलीज हो चुकी है। फिल्म दो महीने पहले ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। उस वक्त 'द केरल स्टोरी' के कारण फिल्म को ज्यादा स्क्रीन्स नहीं मिले थे। अब फिल्म को ओटीटी पर रिलीज किया जा चुका है। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और भूमि पेडनेकर लीड रोल में हैं।