Move to Jagran APP

Oscars 2024: एक बार फिर RRR को ऑस्कर में मिली जगह, गाने 'नाटू नाटू' के साथ राम चरण और जूनियर एटीआर आए नजर

एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म आरआरआर ( RRR) ने एक बार फिर ऑस्कर में धूम मचाई है। बीते सात फिल्म के गाने नाटू नाटू (Natu Natu) ने अपने नाम ऑस्कर अवॉर्ड किया। वहीं अब 96वें एकाडमी अवॉर्ड में भी नाटू नाटू को जगह मिली। फिल्म आरआरआर के इस गाने को दो बार ऑस्कर 2024 के मंच पर दिखाया गया।

By Vaishali Chandra Edited By: Vaishali Chandra Published: Mon, 11 Mar 2024 10:53 AM (IST)Updated: Mon, 11 Mar 2024 10:53 AM (IST)
एक बार फिर RRR को ऑस्कर में मिली जगह, (X Image)

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 96 वें एकेडमी अवॉर्ड्स ने विजेताओं के नाम की घोषणा कर दी है। लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में हुए इस समारोह में हॉलीवुड सितारों का मेला लगा। रेड कार्पेट पर स्टार्स के स्टाइल ने आग लगा दी। ऑस्कर 2024 में क्रिस्टोफर नोलन की ओपेनहाइमर और ग्रेटा गर्विग की बार्बी की धूम रही।

हॉलीवुड फिल्मों और स्टार्स से भरे इस इवेंट ने भारतीय के चेहरों पर चमक तब ला दी, जब 'आरआरआर' को एक बार फिर ऑस्कर में जगह मिली।

यह भी पढ़ें- Oscars 2024: 'बार्बी' फेम रेयान गोस्लिंग को 'I'm Just Ken' के लिए मिला स्टैंडिंग ओवेशन, एमा स्टोन ने किया कैमियो

'आरआरआर' को फिर मिली जगह

एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' ने बीते साल ऑस्कर में धूम मचाई थी। फिल्म के गाने नाटू नाटू ने को सिर्फ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था, बल्कि स्टेज पर इस गाने पर परफॉर्मेंस भी हुई थी। वहीं, एक बार फिर ऑस्कर के मंच पर 'आरआरआर' ने अपनी जगह बनाई। इसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस के लिए शांत रहना मुश्किल हो गया।

नाटू नाटू ने दिलाया सम्मान

ऑस्कर 2024 में 'नाटू- नाटू' गाने को स्क्रीन पर दो बार दिखाया गया। सबसे पहले स्टंट कोऑर्डिनेटर को ट्रिब्यूट देते वक्त सॉन्ग का एक सीन स्क्रीन पर फीचर किया गया, जिसमें राम चरण और जूनियर एनटीआर हुक स्टेप कर रहे थे। वहीं, दूसरी बार बेस्ट सॉन्ग अवॉर्ड की घोषणा के दौरान नाटू नाटू गाने को दिखाया गया। सोशल मीडिया पर ऑस्कर 2024 से नाटू नाटू की ये झलकियां छाई हुई है।

यह भी पढ़ें- Oscars 2024 ने भारतीय आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई को दिया ट्रिब्यूट, फिल्मों में विरासत के लिए मिला सम्मान  

नितिन देसाई को ऑस्कर ने दी श्रद्धांजलि

ऑस्कर 2024 में भारतीय आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई को श्रद्धांजलि दी गई। एक खास सेगमेंट के दौरान दुनियाभर के फिल्मी कलाकारों को उनके योगदान के लिए याद किया गया। इनमें नितिन देसाई के अलावा फ्रेंड्स स्टार मैथ्यू पेरी, टीना टर्नर, एक्टर रेयान ओ'नील, म्यूजिक डायरेक्टर रिचर्ड लुईस, एक्ट्रेस ग्लेंडा जैक्सन, हैरी बेलाफोंट, पी-वी हरमन एक्टर पॉल रूबेंस, संगीतकार बिल ली, चिता रिवेरा, मेलिंडा डिलन, नॉर्मन ज्विसन, पाइपर लॉरी, जूलियन सैंड्स, कार्ल वेदर्स, ट्रीट विलियम्स, बर्ट यंग भी शामिल थे।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.