Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Oscars 2022: ऑस्कर जीतने वाली ये फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हैं मौजूद, जानिए कौन सी पिक्चर कहां देखें

    By Vaishali ChandraEdited By:
    Updated: Mon, 28 Mar 2022 11:43 AM (IST)

    27 मार्च को 94वें एकेडमी अवार्ड्स के दौरान दुनिया की सबसे बेहतरीन फिल्मों को कई अवॉर्ड्स से नवाजा गया है। अवार्ड जीतने वाली ये फिल्में अमेजन प्राइम नेटफ्लिक्स और डिज्नी प्लस हॉटस्टार जैसे कई ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखी जा सकती हैं।

    Hero Image
    These Oscar wining films are available on OTT

    नई दिल्ली, जेएनएन। सिनेमा जगत के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में से एक ऑस्कर अवॉर्ड्स की घोषणाएं रविवार को कर दी गई हैं। लंबे समय के इंतजार को खत्म करते हुए 27 मार्च को 94वें एकेडमी अवार्ड्स के दौरान दुनिया की सबसे बेहतरीन फिल्मों को कई अवॉर्ड्स से नवाजा गया। अगर आप भी फिल्में देखने का शौक रखते हैं तो ऑस्कर की लिस्ट में शामिल इन फिल्मों को देखने का एक अच्छा मौका है, क्योकि अवॉर्ड्स जीतने वाली ज्यादातर फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मौजूद हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अवार्ड जीतने वाली ये फिल्में अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और डिज्नी प्लस हॉटस्टार जैसे कई ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखी जा सकती हैं। यहां देखें पूरी लिस्ट,

    अमेजन प्राइम(Amazon Prime)

    'कोडा' (CODA)- कोडा ने इस साल ऑस्कर में इतिहास रचते हुए बेस्ट पिक्चर का अवॉर्ड अपने नाम किया। इसे देखने के लिए अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम कर सकते हैं। फिल्म में दिव्यांग समुदाय की बेहद ही संवेदशील कहानी है।

    'ड्यून' (Dune)- डायरेक्टर डेनिस विलेन्यूवे के निर्देशन में बनीं 'डियून' ने ऑस्कर में 6 कैटेगरी में अवॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। इस फिल्म को 'बेस्ट सिनेमैटोग्राफी', 'बेस्ट विजुअल इफेक्ट', 'बेस्ट फिल्म एडिटिंग', 'बेस्ट स्कोर', 'बेस्ट साउंड' और 'बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन' की कटैगरी में अवॉर्ड्स मिले हैं। 'डियून' अमेजन प्राइम पर उपलब्ध है।

    'नो टाइम टू डाय' (No Time To Die)- 'नो टाइम टू डाय' ने ऑस्कर 2022 में दो कटैगरी में अवॉर्ड्स अपने नाम किया। फिल्म को 'बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स' और 'बेस्ट साउंड' के लिए सम्मानित किया गया।

    नेटफ्लिक्स (Netflix)

    'द पॉवर ऑफ द डॉग' (The Power of the Dog)- 'द पॉवर ऑफ द डॉग' के लिए जेन कैम्पियन ने 'बेस्ट डायरेक्टर' का अवार्ड जीता। यह फिल्म 1967 के थॉमस सैवेज के नॉवेल से ली गई है। जो दो भाइयों पर आधारित है, जिनके संबंध तब बिगड़ते हैं जब उनमें से एक की शादी हो जाती है।

    'डोंट लुक अप' (Don't Look Up)- 'डोंट लुक अप' दो एस्ट्रोनॉट की कहानी पर आधारित फिल्म है। जिसे लियोनार्डो डिकैप्रियो और जेनिफर लॉरेंस ने प्ले किया है।

    डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar)

    'वेस्ट साइड स्टोरी' (West Side Story)- 'वेस्ट साइड स्टोरी' फिल्म दो टीनएजर स्ट्रीट गैंग के बीच की दुश्मनी पर आधारित है, जो अपने वर्चस्व की लड़ाई लड़ते हैं।

    'क्रुएला' (Creuella)- ये फिल्म एक क्राइम थ्रिलर है। 'क्रुएला' ने इस साल 'बेस्ट कॉस्टयूम' डिजाइन का ऑस्कर जीता। यह फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर उपलब्ध है।

    'एनकैंटो' (Encanto)- 'एनकैंटो' ने 94वें एकेडमी अवार्ड्स में बेस्ट एनीमेटेड फीचर फिल्म और बेस्ट ओरिजिनल स्कोर का अवॉर्ड जीता। एनिमेशन पसंद करने वालों के लिए एक अच्छी फिल्म है।

    समर ऑफ सोल (Summer Of Soul )- समर ऑफ सोल ने ऑस्कर 2022 में बेस्ट डॉक्यूमेंट्री (फीचर) कैटेगरी में अवॉर्ड जीता है। यह म्यूजिक पर आधारित डॉक्यूमेंट्री है, जो 1969 के हार्लेम कल्चरल फेस्टिवल को दर्शाती है।

    एमी शूमर और रेजिना हॉल (Amy Schumer and Regina Hall)- इस फिल्म ने 2022 के ऑस्कर में छह श्रेणियों में पुरस्कार जीते।

    आइज ऑफ टैमी फेय (Eyes Of Tammy Faye)- ये फिल्म दो बड़ी श्रेणियों में नामांकित हुई और इस फिल्म ने जेसिका चैस्टेन को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिलाया, वहीं बेस्ट मेकअप और हेयर स्टाइल के लिए भी फिल्म ने अवॉर्ड जीता। ये फिल्म 1970 और 80 के दशक में टीनी प्रेसेंटर टैमी फेय के जीवन में आने वाले उतार-चढ़ाव की कहानी है।

    comedy show banner
    comedy show banner