Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'जर्सी' एक्टर शाहिद कपूर के चौके-छक्कों ने जीता इस तेलुगु स्टार का दिल, फिल्म के लिए की जमकर तारीफ

    By Vaishali ChandraEdited By:
    Updated: Fri, 22 Apr 2022 10:47 AM (IST)

    शाहिद के चौके व छक्के दर्शकों को लुभाने में कामयाब हो रहे हैं क्योकि फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। जर्सी के तेलुगू वर्जन के लीड एक्टर नानी ने श ...और पढ़ें

    Hero Image
    Original Jersey star Nani praises Shahid Kapoor, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। अभिनेता शाहिद कपूर की फिल्म 'जर्सी' कई बार टलने के बाद आखिरकार आज रिलीज हो ही गई और ऐसे लग रहा है कि शाहिद के चौके व छक्के दर्शकों को लुभाने में कामयाब हो रहे हैं क्योकि फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस बीच फिल्म की तरीफ एक ऐसे शख्स ने की है, जो पूरी फिल्म की यूनिट के लिए काफी खास होने वाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, जर्सी के तेलुगु वर्जन के लीड एक्टर नानी ने शाहिद कपूर स्टारर हिन्दी रीमेक की तारीफ की है और पूरी टीम की प्रशंसा की। शुक्रवार को नानी ने फिल्म को देखने के बाद ट्विटर पर अपना रिव्यू दिया और लिखा, "जर्सी देखी और हमारे गौतम तिन्ननुरी ने इस बार फिर से हिट मारा है। क्या परफॉर्मेंस है शाहिद कपूर, मृणाल ठाकुर, पंकज कपूर सर और मेरे दोस्त रोनित की। यह सच्च में बहुत अच्छा सिनेमा है। बधाई हो।"

    आपको बता दें कि गौतम तिन्नानुरी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘जर्सी’ इसी नाम की सुपरहिट तेलुगु फिल्म का हिंदी रीमेक है, जिसमें सुपरस्टार नानी मुख्य भूमिका में थे। तेलुगु फिल्म 'जर्सी' का निर्देशन भी गौतम तिन्नानुरी ने ही किया था। 'जर्सी' की कहानी एक असफल क्रिकेटर अर्जुन (शाहिद कपूर) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने बेटे के लिए टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करने के अपने सपने को पूरा करने का फैसला करता है। 

    शाहिद कपूर की यह फिल्म इसी साल 14 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी लेकिन उसी दिन 'केजीएफ चैप्टर 2' के रिलीज की घोषणा कर दी गई। 'केजीएफ चैप्टर 2' के लिए लोगों का क्रेज देखते हुए 'जर्सी' के मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट को कुछ दिनों के लिए आगे बढ़ा दिया। हालांकि, पहले भी कई बार फिल्म की रिलीज डेट को पोस्टपोन किया जा चुका है। जर्सी को सबसे पहले पिछले साल 31 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना था। लेकिन कोविड-19 की तीसरी लहर के चलते फिल्म निर्माताओं ने मूवी की रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया था। अब फिल्म को शुक्रवार 22 अप्रैल को रिलीज किया गया है।