Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Operation Sindoor: आतंकवाद को रौंदने वाली सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी हैं ये 5 फिल्में, जगाती है देशभक्ति का जज्बा

    Updated: Wed, 07 May 2025 01:35 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान की शह पर हुए आतंकी हमलों का बदला भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत एयर स्ट्राइक करके लिया। 15 दिन बाद भारत ने पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों पर हमला किया जिसमें दर्जनों आतंकवादी मारे गए। 7 मई को हुई एयरस्ट्राइक से पहले भी भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक कर आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब दिया जिनकी पूरी कहानी फिल्मों के माध्यम से पर्दे पर उतारी गई।

    Hero Image
    सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी पांच सबसे बेहतरीन फिल्में/ फोटो- Jagran Graphics

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 7 मई 2025, ये तारीख भारत के इतिहास में याद रखी जाएगी। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के 15 दिन बाद एयरस्ट्राइक कर भारत ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है। POK में मौजूद 9 आतंकी अड्डों को निशाना बनाकर वहां पर मिसाइल दागी, जिसमें दर्जनों आतंकवादी मारे गए और सैकड़ों घायल हो गए। पाकिस्तानी आतंकवादियों के खिलाफ शुरू हुई ये सर्जिकल स्ट्राइक तकरीबन 25 मिनट तक चली। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मिशन पर खुद पैनी निगाहें रखीं और सफलता पूर्वक 'ऑपरेशन सिंदूर' पूरा हुआ। इससे पहले भी कई बार भारत ने पाकिस्तान के कायरता से किए गए हमलों का जवाब मुंहतोड़  है, जिन्हें मेकर्स ने फिल्मों के माध्यम से इंडिया की हर ऑडियंस तक पहुंचाया है। आज हम 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता पर ऐसी फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें सर्जिकल स्ट्राइक दिखाई गई है और साथ ही वह फिल्में जिन्हें देखकर हर भारतीय के अंदर एक अलग जोश भर जाता है। 

    उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक 

    सर्जिकल स्ट्राइक पर बेस्ड फिल्मों में सबसे पहले विक्की कौशल और यामी गौतम की फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक है', जिसका निर्देशन आदित्य धर ने किया था। 18 सितंबर 2016 में जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में LOC के पास आतंकियों ने भारतीय सेना के मुख्यालय पर हमला किया था, जिसमें हमारे 16 जवान शहीद हो गए थे। जवाब में भारत ने पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक की थी। इसी को लेकर मूवी बनाई गई।  

    यह भी पढ़ें: Operation Sindoor के बाद Hania Aamir और Mahira Khan का दोगला रिएक्शन, गुस्साए भारतीयों ने लिया आड़े हाथ

    साल 2019 में इस सर्जिकल स्ट्राइक पर फिल्म रिलीज हुई, जिसमें विक्की कौशल ने आर्मी ऑफिसर विहान का किरदार अदा किया। मूवी में ये दिखाया गया कि कैसे विहान के नेतृत्व में चार अलग-अलग टीमें पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों के ठिकानों को खत्म करती हैं। ये फिल्म आज भी सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है। 

    Photo Credit- Imdb

    ऑपरेशन वैलेंटाइन 

    1 मार्च 2024 में रिलीज हुई ऑपरेशन वैलेंटाइन भी 14 फरवरी 2019 में पुलवामा अटैक में शहीद हुए हमारे जवानों को एक श्रद्धांजलि है। इस एक्शन ड्रामा मूवी में वरुण तेज और मानुषी छिल्लर ने मुख्य भूमिका निभाई। ये फिल्म 2019 में बालाकोट एयरस्ट्राइक पर बेस्ड मूवी है। इसकी कहानी में दिखाया गया है कि कैसे भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुसकर पुलवामा अटैक का बदला लिया था। 

    Photo Credit- Imdb

    फाइटर 

    सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म 'फाइटर' में दीपिका पादुकोण, ऋतिक रोशन और करण सिंह ग्रोवर ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इस फिल्म की कहानी जैश-ए-मोहम्मद की साजिशों से शुरू होती है, जिसने भारत मेंपुलवामा जैसे हमले को अंजाम दिया था। पाकिस्तानी आर्मी की आड़ में आतंकियों की तरफ से हो रहे हमलों का भारत मुंहतोड़ जवाब देने की ठान लेता है और एयरस्ट्राइक कर देता है। 

    Photo Credit- Imdb

    फैंटम 

    कटरीना कैफ और सैफ अली खान स्टारर फिल्म 'फैंटम' भले ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल न दिखा सकी हो, लेकिन इसमें भी एक ऐसे एजेंट की कहानी दिखाई गई है, जो पाकिस्तानी आतंकियों को ढूंढकर उनका सफाया करता है। 28 अगस्त 2015 में रिलीज हुई मूवी में सैफ अली खान ने क निडर एजेंट दनियाल खान का किरदार अदा किया है, जिसे आर्मी से निकाल दिया जाता है, लेकिन 26/11 आतंकी हमले के बाद सेना अधिकारी दानियाल को चुनते हैं और पड़ोसी देश में जाकर दुश्मनों का खात्मा करने के लिए कहते हैं।  

    Photo Credit- Imdb

    बॉर्डर 

    इस लिस्ट में एक फिल्म सनी देओल-जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना, पूजा भट्ट और तब्बू स्टारर फिल्म 'बॉर्डर' भी है, जो साल 1997 में रिलीज हुई थी। ये फिल्म पाकिस्तान और इंडिया के बीच कारगिल युद्ध से प्रेरित फिल्म है।

    Photo Credit- Imdb

    आज भी ये मूवी जब टीवी पर आती है, तो लोगों की आंखों में नमी और दिल में देशभक्ति की भावना भर जाती है। मूवी में दिखाया गया है कि कैसे महज 120 भारतीय सेना अधिकारी पाकिस्तान के 1000 से अधिक सैनिकों व उनके टैंकों को रोकते हुए शहीद हो जाते हैं।

    यह भी पढ़ें: Operation Sindoor: अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर और रितेश देशमुख समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स ने सर्जिकल स्ट्राइक को दी दमदार सलामी