पुलिस अधिकारी के दुर्व्यवाहर से परेशान सिद्धांत गुप्ता ने उठाया ये कदम, सस्पेंस से भरपूर ‘ऑपरेशन रोमियो’ ट्रेलर हुआ रिलीज
नीरज पांडे की आगामी फिल्म ऑपरेशन रोमियो का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। सस्पेंस रोमांस से भरपूर इस ट्रेलर में एक पुलिस अधिकारी अपने पद का दुर्उपयोग कर एक यंग कपल को डराते हुए और उसका इस्तेमाल करती हुआ दिख रहा है।

नई दिल्ली, जेएनएन। 'स्पेशल 26', 'बेबी' और 'एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी' जैसी शानदार फिल्मों को निर्माण करने वाले नीरज पांडे की फिल्म ऑपरेशन रोमियो का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। रोमांस और सस्पेंस से भरपूर इस ट्रेलर में एक पुलिस अधिकारी अपने पद का दुर्उपयोग कर यंग कपल को डराते और उसका यूज करता हुआ दिख रहा है।
ट्रेलर की शुरुआत एक इंवेस्टिगेशन से होती है, जिसमें एक व्यक्ति पूछ रहा है कि कार में क्या हुआ था। इसके बाद ट्रेलर में एक यंग कपल रोमांटिक अंदाज में दिख रहा है। लेकिन अगले ही पल उसका सामने एक पुलिस अधिकारी से होता, जो उनका यूज करता हुआ नजर आ रहा है। इसके बाद सिद्धांत गुप्ता उस पुलिस अधिकारी के परिवार को टारगेट करता है।
पुलिस दुर्व्यवाहर पर आधारित है फिल्म
ऑपरेशन रोमियो की कहानी पुलिस के दुर्व्यहार से यंग कपल्स के सामने आने वाली आंशकाओं को दिखा गया है, जिसका बदला लेने के लिए लोगों किसी भी हद तक जा सकते हैं। ये सस्पेंस थ्रिलर मूवी अनुराज मनोहर के जीवन पर आधारित सच्ची घटना से प्रेरित है।
मैं खुद फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहा हूं।
फिल्म के बारे में जानकारी देते हुए निर्देशक शशांत शाह ने कहा, एक फिल्म के निर्माण के रूप में, मैं ऑपरेशन रोमियो से बेहतर स्कीप्ट के लिए नहीं कह सकता था। मेरे पास इस चुनौतीपूर्ण विजन को शानदार एक्टरो के साथ सेल्युलाइट पर जिंदा करने का सबसे अच्छा वक्त था। मैं सच में इस फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहा हूं।
View this post on Instagram
हर वर्ग के लोगों के लिए है फिल्म
वहीं, नीरज पांडे ने कहा, एक सच्ची घटना पर आधारित ये अनोखी थ्रिलर ड्रामा फिल्म हो, जो विश्व स्तर पर सभी पीढ़ियो को बताए जाने योग्य है। इस फिल्म में सिद्धांत गुप्ता और वेदिका पिंटो मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। इसके अलावा शरद केलकर, भूमिका चावला, किशोर कदम और तब्बू अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं।
नीरज पांडे के प्रोडक्शन हाउस और शीतर भाटिया की कंपनी फ्राइडे फिल्मवर्क्स और रिलायंस एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्देशन शशांत शाह ने किया है। वहीं, फ्राइड़े फिल्मवर्क्स ने हाल ही मोशन पोस्टर रिलीज कर फिल्म की रिलीज डेट के एलान किया था। ये फिल्म 22 अप्रेल को रिलीज होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।