Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुण्यतिथि सईद ज़ाफरी: सईद समेत इन बॉलीवुड स्टार्स की मौत इंडिया से बाहर हुई

    आज ये सब हमारे बीच मौजूद नहीं हैं लेकिन अपने कामों से, अपने निभाए गए किरदारों से, अपनी फ़िल्मों से पीढ़ियों तक मौजूद रहेंगे और इनके चाहने वाले हर दौर में जन्म लेते रहेंगे!

    By Hirendra JEdited By: Updated: Fri, 16 Nov 2018 08:08 AM (IST)
    पुण्यतिथि सईद ज़ाफरी: सईद समेत इन बॉलीवुड स्टार्स की मौत इंडिया से बाहर हुई

    मुंबई। आज दिग्गज अभिनेता सईद ज़ाफरी की पुण्यतिथि है। ‘शतरंज के खिलाड़ी’, ‘राम तेरी गंगा मैली’, ‘हीना’ के लिए फ़िल्मफेयर से पुरस्कार तक जीत चुके सईद ज़ाफरी का अपना एक अलग मुकाम रहा है। दिल्ली से लेकर लंदन और न्यूयॉर्क से लेकर मुंबई तक सईद रेडियो, थियेटर और सिनेमा से जुड़े रहे। वो एक सम्पूर्ण अभिनेता थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सईद ज़ाफरी अपने लंदन स्थित घर में ब्रेन हेमरेज से गिरे और फिर कभी होश में नहीं आए। 15 नवम्बर 2015 को लंदन में उनका निधन हो गया। 'आनंद' फ़िल्म का एक फेमस संवाद है कि 'हम सब रंगमंच की कठपुतलियां हैं जिसकी डोर ऊपर वाले के हाथों में है...हम में से कब, कौन और कैसे उठेगा, ये कोई नहीं बता सकता!' सच..यही तो फ़लसफ़ा है ज़िंदगी का! आज हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे स्टार्स के नाम जिनकी मौत देश से बाहर हुई है।

    यह भी पढ़ें: कभी राज कपूर को कह दिया था- ‘ना’, जानिए कुछ और दिलचस्प बातें

    इस कड़ी में सबसे पहले बात महमूद की! महमूद ने अपनी कॉमेडी से ऐसी धाक जमायी कि एक वक़्त में बड़े-बड़े एक्टर्स उनके साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करने से डरने लगे। साठ के दशक में महमूद ने हिंदी सिनेमा में कॉमेडी को एक नए स्तर पर पहुंचा दिया था। ये वो दौर था जब महमूद के लिए फ़िल्मों में अलग सींस लिखे जाते थे। महमूद की यादगार फ़िल्मों में 'पड़ोसन', 'बॉम्बे टू गोवा', 'कुंवारा बाप', 'गुमनाम' हैं। 2004 में 23 जुलाई को महमूद का 72 साल उम्र में निधन हो गया। 71 वर्षीय महमूद अमेरिका के डनमोर, पेन्सिलवेनिया शहर में नींद में ही चल बसे थे। निधन से पहले वो लंबे समय से दिल की बीमारी से पीड़ित थे और उनकी सेहत ख़राब रहती थी। महमूद साहब का अंतिम संस्कार मुंबई में हुआ था।

    देव साहब के जितने भी करीबी हैं उनके मुताबिक देव साहब हमेशा से यही चाहते थे कि उनकी मौत इंडिया से बाहर हो। इसके पीछे देव साहब का अपना एक तर्क यह था कि वो नहीं चाहते थे कि कोई उनकी डेड बॉडी देखे। उनकी इस सोच के पीछे का भाव यह था कि वो हमेशा अपने देश के लोगों के बीच उसी रूप में याद किये जाए जिस ज़िंदादिली से वो हमेशा नज़र आते रहे हैं! 3 दिसंबर 2011 की रात देव साहब की मौत लंदन में हार्ट अटैक की वजह से हुई थी। वह 88 वर्ष के थे। जब उन्होंने अंतिम सांस ली तब उनके पुत्र सुनील उनके पास थे। देव साहब का अंतिम संस्कार वहीं कर दिया गया था।

    27 अगस्त 1976 को महज 53 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से उनकी मृत्यु हो गयी थी। अपनी गायकी से दुनिया भर में पहचान बनाने वाले मुकेश आज भी अपने गाये गीतों से हमारे रूह में बसते हैं। क्या आप जानते हैं जब मुकेश का निधन हुआ तब वो अमेरीका के डेट्रॉयट शहर में थे। मुकेश वहां एक स्टेज प्रोग्राम में भाग लेने गए थे। वहीं कार्यक्रम के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनका निधन हो गया। यह पहला मौका था जब किसी बॉलीवुड से जुड़े किसी हस्ती की मौत देश से बाहर हुई थी।

    आपको याद होगा साल के शुरुआत में ही जब दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी के निधन की ख़बर आई थी तो बॉलीवुड ही नहीं देश भर में लोग श्रीदेवी के आकस्मिक निधन से हैरान थे! हर कोई यही कह रहा है कि 54 साल की उम्र भी कोई उम्र होती है इस दुनिया को अलविदा कहने की। आप जानते हैं कि श्रीदेवी ने जब आखिरी सांसें लीं तो वो देश में नहीं थीं। बल्कि, वो दुबई में थीं जहां वो अपने भांजे मोहित मारवाह की शादी में भाग लेने गयी थीं। श्रीदेवी के निधन के दो दिनों के बाद उनका पार्थिव शरीर बड़ी ही मुश्किलों के बाद इंडिया लाया जा सका था।

    आपको बता दें कि श्रीदेवी से पहले दुबई ने दूसरी बार यह दर्द देखा है जब किसी बॉलीवुड स्टार्स की मौत वहां हुई। श्रीदेवी से पहले विख्यात अभिनेता फ़ारूख़ शेख ने भी अपनी अंतिम सांसें दुबई में ही ली थीं। 27 दिसंबर 2013 ही वह मनहूस तारीख है जिस दिन फ़ारूख़ शेख के दिवंगत हो जाने की ख़बर दुबई, संयुक्त अरब अमीरात से आई थी। 65 वर्षीय अभिनेता वहां एक कंसर्ट में भाग लेने के लिए गए थे, जहां दिल का दौरा पड़ जाने से उनकी मौत हो गयी। फ़ारूख़ शेख का पार्थिव शरीर निधन के अगले दिन ही इंडिया आ सका था, जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया।

    यह भी पढ़ें: दीपिका की शादी के बीच जानिये सुष्मिता सेन समेत ये 7 अभिनेत्रियां ताउम्र रहीं अविवाहित

    बहरहाल, यह कहना भी गलत नहीं होगा कि आज ये सब हमारे बीच मौजूद नहीं हैं लेकिन अपने कामों से, अपने निभाए गए किरदारों से, अपनी फ़िल्मों से पीढ़ियों तक मौजूद रहेंगे और इनके चाहने वाले हर दौर में जन्म लेते रहेंगे!