Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL फाउंडर ललित मोदी पर बनेगी फिल्म, '83' के मेकर्स ने टूर्नामेंट की 15वीं एनिवर्सरी पर किया एलान

    By Vaishali ChandraEdited By:
    Updated: Tue, 19 Apr 2022 07:59 AM (IST)

    IPL को लोगों के बीच ललित मोदी लेकर आए थे। अब जल्द ही उन पर फिल्म बनने वाली है। आईपीएल की 15वीं वर्षगांठ पर निर्माता विष्णु वर्धन इंदुरी ने पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी पर एक फीचर फिल्म बनाने की घोषणा की है।

    Hero Image
    Film announced on IPL founder Lalit Modi, ANI

    नई दिल्ली, जेएनएन। क्रिकेट को लेकर लोगों के बीच काफी एक्साइटमेंट देखने को मिलती है और आईपीएल ने तो इसे जैसे नई दिशा ही दे दी हो। आज से 15 साल पहले 18 अप्रैल, 2008 को इस टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरूआत हुई थी। जिसे लोगों के बीच ललित मोदी लेकर आए थे। अब जल्द ही उन पर फिल्म बनने वाली है। आईपीएल की 15वीं वर्षगांठ पर निर्माता विष्णु वर्धन इंदुरी ने पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी पर एक फीचर फिल्म बनाने की घोषणा की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म इंडस्ट्री में पहले भी क्रिकेट पर आधारित कई फिल्में बन चुकी हैं। ऐसे में यह देखना काफी इंट्रस्टिंग होगा कि ललित मोदी पर आधारित यह फिल्म कैसे अपना जादू चलाती है। विष्णु वर्धन इंदुरी इससे पहले रणवीर सिंह स्टारर फिल्म '83' को प्रोड्यूस कर चुके हैं।

    ललित मोदी वह व्यक्ति हैं जिन्हें आईपीएल के शुरू होने का क्रेडिट दिया जाता है। उनके कार्यकाल में 2009 लोकसभा चुनाव के कारण आईपीएल का दूसरा एडिशन दक्षिण अफ्रीका में खेला गया था। फिलहाल ललित मोदी लंदन में रह रहे हैं।

    न्यूज एजेंसी एएनआई की खबर के अनुसार, विष्णु वर्धन इंदुरी ने फिल्म को लेकर कहा है, "1983 का विश्व कप जीतना बहुत कठिन था। दुनिया में कोई भी विश्वास नहीं कर सकता था कि कुछ सालों में भारत क्रिकेट की दुनिया पर राज करेगा। लगभग एक चौथाई शतक के बाद क्रिकेट की दुनिया में नील आर्मस्ट्रांग जैसा क्षण आया। दुनिया में सबसे बड़ी क्रिकेट लीग का गठन - इंडियन प्रीमियर लीग। इसने क्रिकेट की दुनिया को हमेशा के लिए बदल दिया।"

    उन्होंने आगे कहा, "भारत के जाने-माने खेल पत्रकार बोरिया मजूमदार की किताब 'मावेरिक कमिश्नर: द आईपीएल - ललित मोदी सागा' दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट मेला आईपीएल के निर्माण का एक आकर्षक खाता है और इसके पीछे मौजूद ललित मोदी के बारे में अंतर्दृष्टि है। यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हम इस अद्भुत पुस्तक को एक फीचर फिल्म में बदल रहे हैं।"

    विष्णु वर्धन इंदुरी इस फिल्म को बोरिया मजूमदार की किताब 'मावेरिक कमिश्नर: द आईपीएल - ललित मोदी सागा' से अडैप्ट करके बनाएंगे।