Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive: बेटे को लेकर अधूरी रह गई ओम पुरी की एक ख़्वाहिश!

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Tue, 10 Jan 2017 11:05 PM (IST)

    यह पूछे जाने पर कि क्या वह अपनी यह इच्छा पूरी कर पाये हैं तो उन्होंने साफ़ साफ़ यही कहा कि नहीं, वैसे भी आज की जनेरेशन को आप अपनी तरह से सब कुछ नहीं समझ ...और पढ़ें

    Hero Image

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। ओम पुरी भले ही कई साल पहले मुंबई आ चुके थे, लेकिन उनका दिल अब भी अपने पिंड से ही जुड़ा हुआ था। बेटे को लेकर उनकी ख़्वाहिश भी गांव से जुड़ी थी।

    ओम पुरी ने हाल ही में जागरण डॉट कॉम से हुई बातचीत में यह स्वीकारा था कि उनकी इच्छा हमेशा रहती है कि जैसे उनके पिताजी गर्मी की छुट्टियों में हमेशा उन्हें लेकर गांव की सैर कराना चाहते थे, वो भी साल में एक बार अपने बेटे को गांव का सारा काम दिखाएं और सिखाएं। ख़ास तौर से यह कि एक किसान किस तरह काम करता है। वह चाहते थे कि उनके बेटे को यह खुद महसूस करना चाहिए कि जो अन्न वह खाता है वह कहां से आता है। जब वह किसान के दर्द को देखेगा तो वह अन्न की इज़्ज़त करना सीखेगा। यह पूछे जाने पर कि क्या वह अपनी यह इच्छा पूरी कर पाये हैं तो उन्होंने साफ़ साफ़ यही कहा कि नहीं, वैसे भी आज की जनेरेशन को आप अपनी तरह से सब कुछ नहीं समझा सकते।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे भी पढ़ें- इंडिया छोड़ने की प्लानिंग कर चुके थे ओम पुरी, निधन के बाद नया खुलासा!

    ओम पुरी ने कहा कि यह मेरी चाहत है कि मेरा बेटा मेरी फ़िल्म देखे या ना देखे, मगर मेरा गांव और वहां की दुनिया ज़रूर देखे। ओम ने यह भी स्वीकार किया कि उन्हें आज भी अपने गांव के खाने के सामने दुनिया की कोई डिश नहीं भाती थीं।