Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Oh My God 2 Release Date: इस डेट को सिनेमाघरों में रिलीज होगी 'ओह माय गॉड 2', अक्षय ने दिखाया भगवान शिव का रूप

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi Vajpayee
    Updated: Fri, 09 Jun 2023 09:21 AM (IST)

    Oh My God 2 Release Date अक्षय कुमार की फिल्म ओह माय गॉड 2 जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। कुछ देर पहले ही अक्षय कुमार ने फिल्म का पोस्ट शेयर किया है जिसमें वो भगवान शिव के किरदार में नजर आएंगे।

    Hero Image
    Oh My God 2 Release Date Akshay Kumar

    नई दिल्ली, जेएनएन Oh My God 2 Release Date: अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म 'ओह माय गॉड' के फैंस के लिए एक गुड न्यूज है। मोस्ट अवेटेड फिल्म की सीक्वल 'ओह माय गॉड 2' अब सिनेमाघरों में होगी। अक्षय ने सोशल मीडिया पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया है साथ ही ओह माय गॉड की रिलीज डेट का भी एलान किया है। फिल्म में उनके साथ पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम भी मुख्य किरदार में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिनेमाघरों में रिलीज होगी 'ओह माय गॉड 2'

    ओह माय गॉड की सफलता के 11 साल बाद, अक्षय कुमार अपनी सोशल कॉमेडी ओह माय गॉड 2 के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए वापस आ गए हैं। पोस्ट शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने कैप्शन में लिखा- आ रहे हैं हम, आइएगा आप भी, 11 अगस्त को सिनेमाघरों में... पोस्ट में अक्षय कुमार, भगवान शिव के गेटअप में नजर आ रहे हैं।  

    View this post on Instagram

    A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

    यामी गौतम भी आएंगी नजर

    पिछले दिनों खबर आई कि अक्षय कुमार की ये फिल्म ओटीटी के माध्यम से लोगों कर पहुंचेगी। लेकिन अब क्लियर हो गया है कि ये सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम मुख्य भूमिका में हैं और यह भारत में यौन शिक्षा की पृष्ठभूमि के खिलाफ है। इसका निर्देशन अमित राय ने किया है, जिसमें निर्माता अश्विन वर्दे, वायकॉम 18 और जियो स्टूडियो हैं।

    11 अगस्त को रिलीज होगी 'ओह माय गॉड 2'

    हाल ही में, अक्षय कुमार ने ओह माय गॉड 2 के बारे में बात की थी और इसे भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में अपने शानदार अभिनय करियर की बेस्ट फिल्मों में से एक बताया था। “ओह माय गॉड 2 जैसी पसंदीदा चीज की फ्रेंचाइजी स्पिन करना एक जिम्मेदारी है और टीम दर्शकों की सभी अपेक्षाओं से अच्छी तरह वाकिफ है। इस समय परदे के पीछे से रिलीज की योजना पर काम किया जा रहा है और टीम इस साल बड़े पर्दे पर अपनी सामाजिक कॉमेडी लाने के लिए तैयार है।”