KGF Chapter 3: रॉकी भाई फिर बिखेरेंगे Box office पर जलवा, केजीएफ की तीसरी किस्त को लेकर आया बड़ा अपडेट
KGF Chapter 3 कन्नड़ फिल्म अभिनेता यश अभिनीत केजीएफ फ्रेंचाइज भी उन्हीं फिल्मों में से एक है। केजीएफ 3 को लेकर जब इस फिल्म के मेकर्स ने घोषणा की थी तब से ही इस फिल्म को लेकर कई खबरें सामने आ रही हैं। साल 2025 में फिल्म को रिलीज करने की योजना है। फिल्म का निर्देशन प्रशांत नील ही करेंगे। फिलहाल प्रभास अभिनीत फिल्म सालार में प्रशांत व्यस्त हैं।

जागरण न्यूज नेटवर्क, मुंबई। किसी फिल्म की फ्रेंचाइज अगर हिट हो जाए, तो उसकी अगली किश्त को लेकर दर्शकों में एक उत्सुकती तो होती ही है।
कन्नड़ फिल्म अभिनेता यश अभिनीत केजीएफ फ्रेंचाइज भी उन्हीं फिल्मों में से एक है। केजीएफ 3 को लेकर जब इस फिल्म के मेकर्स ने घोषणा की थी, तब से ही इस फिल्म को लेकर कई खबरें सामने आ रही हैं।
अब सिनेमा के गलियारों की खबरों के अनुसार केजीएफ 3 पर काम अगले साल अक्टूबर से शुरू होगा। इस साल 21 दिसंबर को केजीएफ: चैप्टर 1 की रिलीज के पांच साल पूरे होने के मौका पर केजीएफ 3 की रिलीज को लेकर भी आधिकारिक घोषणा हो सकती है।
यह भी पढ़ें- Varun Sharma: 'फुकरे 3' के चूचा ने लिया बप्पा का आशीर्वाद, मां संग सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे वरुण शर्मा
साल 2025 में फिल्म को रिलीज करने की योजना है। फिल्म का निर्देशन प्रशांत नील ही करेंगे। फिलहाल प्रभास अभिनीत फिल्म सालार में प्रशांत व्यस्त हैं।
सालार दिसंबर में होगी रिलीज
सालार आगामी 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके बाद प्रशांत सालार की सीक्वल फिल्म सालार 2 में व्यस्त हो जाएंगे। फिल्म से जुड़े सूत्रों के अनुसार सालार 2 का काफी बड़ा हिस्सा प्रशांत और फिल्म की बाकी टीम के साथ पहले ही शूट हो चुका है। ऐसे में सालार 2 पर काम खत्म करने के बाद ही प्रशांत अक्टूबर से केजीएफ 3 की शूटिंग शुरू करेंगे। केजीएफ 3, केजीएफ : चैप्टर 2 की प्रीक्वल होगी, कहानी साल 1978 से लेकर 1981 के बीच सेट होगी, जिसमें दिखाया जाएगा कि राकी इन वर्षों में क्या कर रहा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।