Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Me too: निर्देशक लव रंजन के सपोर्ट में आई अभिनेत्री नुसरत भरूचा

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Mon, 15 Oct 2018 08:47 AM (IST)

    लव रंजन पर एक महिला ने उनके साथ गलत प्रकार से ऑडिशन लेकर उनका यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    Me too: निर्देशक लव रंजन के सपोर्ट में आई अभिनेत्री नुसरत भरूचा

    रूपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। तनुश्री दत्ता द्वारा नाना पाटेकर पर लगाए गए छेड़छाड़ के आरोपों के बाद अब कई महिला कलाकार अपनी आपबीती सबके सामने बता रही हैं। मी टू कैंपेन के तहत महिलाएं अपने साथ हुए दुराचार के बारे में जानकारी दे रही हैं। इसी कड़ी में हाल ही में फिल्म निर्देशक लव रंजन का भी नाम सामने आया था। लेकिन लव रंजन के समर्थन में एक अभिनेत्री ने अपनी बात कही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्यार का पंचनामा जैसी फिल्म का निर्देशन कर चुके लव रंजन पर एक फिल्म अभिनेत्री ने यौन शोषण का आरोप लगाा है। इसके बाद लव रंजन ने इसको पूरे मुद्दे को लेकर अपनी सफाई भी दी है। लेकिन इस केस में नया मोड़ तब आया जब लव रंजन के साथ काम कर चुकी अभिनेत्री ने लव रंजन का समर्थन किया। लव के साथ फिल्म कर चुकी फिल्म अभिनेत्री नुसरत भरूचा खुलकर उनके समर्थन में आ गई है। इस बारे में बताते हुए नुसरत भरूचा ने कहा कि लव रंजन ने उनके साथ कभी भी ऐसा कोई बर्ताव नहीं किया, जिसके बारे में इन दिनों मीडिया में चर्चाएं हो रही है। इतना ही नहीं नुसरत भरूचा ने यह भी कहा कि लव रंजन की जो छवि इन दिनों मीडिया में बनाने की कोशिश की जा रही है, वास्तव में वह वैसे नहीं है। इस बारे में नुसरत भरूचा ने ट्विटर पर एक लंबा लेख भी लिखा है और उन्होंने यह भी लिखा है कि वह इस मामले में लव रंजन के साथ हैं। उन्होंने उनका अनुभव लिखते हुए कहा कि इस फिल्म के लिए लव रंजन में उनसे स्पष्ट तौर पर कह दिया था कि इस फिल्म में बिकनी सीन होंगे और कुछ किसिंग सीन भी होंगे। जिसके अंतर्गत अगर वह इन सब से सहज नहीं है तो दोबारा लुक टेस्ट के लिए ना आए। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वह इस फिल्म में नहीं लेकिन किसी और फिल्म के लिए उनको लेने की सोचेंगे। जिसके बाद नुसरत भरूचा ने यह बातें उनके परिवार वालों से डिस्कस की और उनके निर्णय के बाद उन्होंने इस फिल्म में काम करने के लिए हामी भरी। आपको बता दें कि, लव रंजन पर एक महिला ने उनके साथ गलत प्रकार से ऑडिशन लेकर उनका यौन शोषण करने की बात कही जा रही है। 

    यह भी पढ़ें: कसौटी जिंदगी की 2: लो आ गई कोमोलिका

    यह भी पढ़ें: भोजपुरी फिल्म का मज़ेदार टीज़र: सलमान-कटरीना की ऐसी प्रेम कहानी कभी सुनी न होगी