Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Notice to Netflix: नेटफ्लिक्स के शो में माधुरी दीक्षित के लिए इस्तेमाल हुए भद्दे शब्द, फैन ने भेजा लीगल नोटिस

    माधुरी दीक्षित भारत की नामी हस्तियों में से एक हैं। धक-धक गर्ल के नाम से फेमस इस एक्ट्रेस की काफी फैन फॉलोइंग है। मगर हाल ही में एक फैन का गुस्सा फूटा जब नेटफ्लिक्स के एक शो में इस दिग्गज अभिनेत्री के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया।

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Tue, 28 Mar 2023 12:02 AM (IST)
    Hero Image
    Legal Notice Sent to Netflix For Using Derogatory Words for Madhuri Dixit

    नई दिल्ली, जेएनएन। Notice To Netflix: ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर कई अलग जॉनर के शो दिखाए जाते हैं, जिनकी पॉपुलैरिटी यूजर्स के बीच काफी ज्यादा है। ऐसा ही एक शो है 'बिग बैंग थ्योरी। (Big Bang Theory)' नेटफ्लिक्स पर इस सीरीज को काफी पसंद किया जाता है। हाल ही में यह शो एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है, लेकिन इसकी वजह किसी सीन को पसंद किया जाना नहीं, बल्कि शो में दिखाए गए माधुरी दीक्षित का अपमान है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेटफ्लिक्स को भेजा लीगल नोटिस

    राइटर और पॉलीटिकल एनालिस्ट मिथुन विजय कुमार ने नेटफ्लिक्स को लीगल नोटिस भेजा है। भेजे गए इस नोटिस में कुमार ने कहा कि उस एपिसोड को हटाया जाए, जिसमें माधुरी दीक्षित का अपमान दिखाया गया है। उस एपिसोड को ही उन्होंने अपमानजनक और कलंकित करने वाला बताया है। आइए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला है क्या।

    यह है पूरा मामला

    शो 'बिग बैंग थ्योरी' का दूसरा सीजन शुरू हो गया है। इसके पहले ही एपिसोड (द बैड फिश पैराडाइम) में जिम पारसन्स (Jim Parsons) जो शील्डन कूपर के रोल में हैं, माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या राय की गलत तरह से तुलना करते हैं। शो के एक सीन में ऐश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित की तुलना की गई है। तुलना भी ऐसी, जिसे सुनकर किसी को भी गुस्सा आ जाए।

    (Photo Credit: Mithun Vijay Kumar Twitter)

    माधुरी दीक्षित को लेकर कही गई यह बात

    जिम पारसन्स कहते हैं ऐश्वर्या राय 'पूअर मैन की माधुरी दीक्षित' हैं। इसके जवाब में राज कुथरापल्ली का किरदार निभा रहे कुणाल नायर कहते हैं कि ऐश्वर्या राय देवी की तरह हैं, और उनकी तुलना में माधुरी दीक्षित एक वैश्या। दिग्गज अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के बारे में इस तरह के शब्द सुनने के बाद मिथुन विजय कुमार ने नेटफ्लिक्स को नोटिस जारी किया है।

    लेंगे लीगल एक्शन

    मिथुन विजय कुमार ने इस तरह के एपिसोड को महिलाओं के प्रति द्वेष भावना को बढ़ाने जैसा बताया है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर नेटफ्लिक्स की तरफ से उनको जवाब नहीं दिया गया या फिर नोटिस में कही गई बातों का पालन नहीं हुआ, तो वह लीगल एक्शन लेंगे।