सेक्सी शब्द में कोई बुराई नहीं : नेहा
सेक्सी शब्द के इस्तेमाल को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ममता शर्मा के बयान से शुरू हुई बहस में आज बॉलीवुड अदाकारा नेहा धूपिया शामिल हो गईं। नेहा का कहना है कि किसी को सेक्सी पुकारे जाने में कुछ भी गलत नहीं है, बशर्ते इस संबोधन का इस्तेमाल वाजिब संदर्भ और सही तरीके के साथ किया गया हो।
इंदौर। सेक्सी शब्द के इस्तेमाल को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ममता शर्मा के बयान से शुरू हुई बहस में आज बॉलीवुड अदाकारा नेहा धूपिया शामिल हो गईं। नेहा का कहना है कि किसी को सेक्सी पुकारे जाने में कुछ भी गलत नहीं है, बशर्ते इस संबोधन का इस्तेमाल वाजिब संदर्भ और सही तरीके के साथ किया गया हो।
नेहा ने कहा, मुझे किसी को सेक्सी पुकारे जाने में कुछ भी गलत नहीं लगता। अगर मुझे कोई सेक्सी, कूल या हॉट कहता है तो इसमें क्या गलत है, लेकिन हां, मुझे तब जरूर बुरा लगता है कि जब कोई ऐसे संबोधनों का इस्तेमाल गलत तरीके से करता है।
नेहा ने कहा, बतौर फिल्म अभिनेत्री मुझे कहा जाता है कि आपकी छवि सेक्सी है। अगर इस संबोधन का जुड़ाव मेरे किसी सिनेमाई किरदार से है, तब मुझे बुरा नहीं लगता, लेकिन उस वक्त बुरा लगता है, जब लोग फिजूल में मेरे लिए इस शब्द का इस्तेमाल करते हैं।
जिलेट के प्रचार के लिए आईं बॉलीवुड अभिनेत्री ने एक सवाल पर कहा, वैसे कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी खूबसूरत शख्सियत के मालिक हैं, लेकिन वह अपनी दाढ़ी को हमेशा सफाचट रखेंगे तो और अच्छे दिखेंगे। वैसे मेरा यह संदेश सभी पुरुषों के लिए है।
नेहा ने बताया कि वह अपनी अगली फिल्म मैक्जिमम में नसीरुद्दीन शाह और सोनू सूद जैसे अदाकारों के साथ नजर आएंगी। वैसे उन्हें अपनी आगामी फिल्म रफ्तार 24 7 से भी खासी उम्मीदें हैं। मीडिया के परिदृश्य पर आधारित इस फिल्म में उनके जोड़ीदार हैं.बॉलीवुड के सीरियल किसर इमरान हाशमी।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।