नई दिल्ली, जेएनएन। ‘दिलबर गर्ल’ के नाम से जाने जानी वालीं बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। नोरा आए दिन अपने फोटोज और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। नोरा काफी खूबसूरत हैं और साथ ही काफी बोल्ड भी हैं। नोरा अपनी फिटनेस का पूरा ध्यान रखती हैं, इसलिए उनके डांस के अलावा लोग उनकी फिटनेस का भी कायल हैं। नोरा के चाहने वालों की संख्या काफी ज्यादा है।
हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वो कहर ढा रही हैं। तस्वीरों में नोरा काफी बोल्ड लग रही हैं और उतनी ही ग्लैमरस भी। एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर की बॉडी फिटेड ड्रेस पहनी हुई है। इसके साथ उन्होंने बालों को खुला रखा है और रेड लिपस्टिक लगाई हुई है। ड्रेस के साथ उन्होंने मैचिंग बैग और मैचिंग फुटवेयर कैरी किए हैं। ओवरऑल नारा इस लुक में काफी स्मार्ट लग रही हैं।
फोटो में उनके साथ उनके दोस्त भी नजर आ रहे हैं। फोटोज शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने बताया है कि ये कल रात (सोमवार) की तस्वीरें हैं। आपको बता दें कि नोरा फतेही 'बिग बॉस' सीजन 9 में नजर आई थीं। इसी शो से उन्हें पहचान मिली थी। इसके बाद नोरा ने बैक-टू-बैक चार हिट सॉन्ग दिए और लोगों को अपने डांस का दीवाना बना लिया। वैसे बिग बॉस से पहले नोरा 'बाहुबली' के गाने में नज़र आ चुकी हैं, लेकिन तब वो इतनी फेमस नहीं हुई थी।
हाल ही में नोरा का 'मरजावां' फिल्म का 'एक तो कम जिंदगानी' रिलीज हुआ है जिसे अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इससे पहले वो स्त्री के 'कमरिया', 'सत्यमेव जयते' के 'दिलबर' और 'बाटला हाउस' के 'साकी साकी' गाने में नजर आ चुकी हैं।'सत्यमेव जयते' का 'दिलबर' गाना तो इतना फेमस हुआ था कि नोरा को दिलबर गर्ल के नाम से ही जाना जाने लगा।
View this post on Instagram
About last night 🖤... @stevenroythomas last night in india... oh shit! But its always epic tho!
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप