Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्नी टि्वंकल नहीं बल्कि सास डिंपल कपाड़िया को डेट पर ले जाना चाहते थे अक्षय कुमार, बताई ये वजह

    Akshay Kumar take mother in law Dimple Kapadia on a date अब अक्षय की जिंदगी से जुड़ा एक बहुत बड़ा राज सामने आया है वो ये कि अक्षय पत्नी टि्वंकल को नहीं बल्कि सास डिंपल को डेट पर ले जाना चाहते थे।

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Updated: Sun, 30 May 2021 11:33 AM (IST)
    Hero Image
    Image Source: Akshay Kumar Fan page on Instagram

     नई दिल्ली, जेएनए। बॉलीवुड के खिलाड़ी यानि अक्षय कुमार आज इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स में से एक हैं। करियर के शुरुआती दिनों में भी अक्षय अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा चर्चा में रहे हैं। अक्षय का नाम इंडस्ट्री की काफी एक्ट्रेस के साथ जुड़ा पर खिलाड़ी कुमार ने साल 2001 में राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बेटी टि्वंकल खन्ना के साथ सात फेरे लिए थे। अब अक्षय की जिंदगी से जुड़ा एक बहुत बड़ा राज सामने आया है, वो ये कि अक्षय पत्नी टि्वंकल को नहीं बल्कि सास डिंपल को डेट पर ले जाना चाहते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताई ये वजह

    दरअसल, एक इंटरव्यू में अक्षय कुमार से पूछा गया कि रात को 'वो किस बॉलीवुड एक्ट्रेस को रोमांटिक डेट पर ले जाना पसंद करेंगे? इस सवाल पर अक्षय ने बिना हिचकिचाए कहा- 'मैं ऐसी रोमांटिक डेट पर डिंपल कपाड़िया को लेकर जाना चाहूंगा।’ अक्षय ने आगे कहा- 'मैं उन्हें इसलिए डेट पर ले जाना चाहूंगा जिससे मैं रात भर उनसे उनकी बेटी यानि टि्वंकल के बारे में बात सकूं।’ 

    करणी सेना ने दी धमकी

    अक्षय कुमार की फिल्म ‘पृथ्वीराज' को लेकर विवाद शुरू हो गया है। राजपूत करणी सेना को अब इस फिल्म के टाइटल पर आपत्ती हो गई है। करणी सेना के युवा विंग के अध्यक्ष और फिल्ममेकर सुरजीत सिंह राठौर ने कहा, 'जब फिल्म महान पृथ्वीराज चौहान पर आधारित है तो वह फिल्म का टाइटल 'पृथ्वीराज' कैसे रख सकते हैं। हम चाहते हैं कि टाइटल को उनके पूरे नाम में बदल दिया जाए और उन्हें सम्मान दिया जाए।'

    करणी सेना ने दी धमकी करणी सेना ने आगे कहा कि टाइटल बदने के साथ-साथ उनकी और भी शर्ते हैं। मांग की गई है कि रिलीज से पहले उनके लिए फिल्म की स्क्रीनिंग की जानी चाहिए। सुरजीत सिंह राठौर ने कहा, 'अगर वह हमारी सलाह नहीं मानते हैं तो उन्हें इसका भारी परिणाम भुगतना होगा। फिल्म 'पद्मावत' के दौरान संजय लीला भंसाली के साथ क्या हुआ, इस फिल्म के निर्माताओं को भी इसके लिए तैयार रहना होगा।' 

    अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही अक्की फिल्म 'सूर्यवंशी' में कैटरीना कैफ के साथ नजर आएंगे। इस फिल्म के अलावा अक्षय 'पृथ्वीराज', 'बेल बॉटम', 'अतरंगी रे', 'बच्चन पांडे' और 'रामसेतु' जैसी फिल्मों में भी दिखाई देने वाले हैं।