Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Salman Khan नहीं बल्कि Shah Rukh Khan होंगे फिल्म 'इंशाअल्लाह' के हीरो, संजय लीला भंसाली ने किया अप्रोच ?

    Updated: Tue, 16 Jan 2024 11:51 PM (IST)

    Sanjay Leela Bhansali And Shah Rukh Khan संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फिल्मों की बात करे तो बाकी डायरेक्टर्स से अलग होती है। यह वजह है कि हर कोई उनके साथ काम करना चाहता है। वैसे कई स्टार्स हैं जिनको संजय ने अपनी फिल्मों में काम करने का मौका दिया। डायरेक्टर साहब अपनी नई फिल्म को लेकर चर्चा में आ गए हैं जिसका नाम है इंशाअल्लाह।

    Hero Image
    शाह रुख खान और संजय लीला भंसाली (Photo Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली।   Sanjay Leela Bhansali And Shah Rukh Khan: हिंदी फिल्मों के मशहूर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) के साथ हर कोई काम करने के सपने देखता है। अपने फिल्म करियर में भंसाली ने कई सुपरहिट फिल्में बनाई हैं। इसमे कोई शक नहीं है कि संजय लीला की फिल्मों में पैसा पानी की तरह बहता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनकी फिल्मों की एक खास पहचान है। शानदार सेट और अलग कहानी लोगों के सामने पेश करने की कला उन्हें दूसरे निर्देशकों से अलग करती है। यह वजह है कि हर कोई उनके साथ काम करना चाहता है। वैसे कई स्टार्स हैं जिनको संजय ने अपनी फिल्मों में काम करने का मौका दिया। इन दिनों डायरेक्टर अपनी वेब सीरीज हीरामंडी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसी बीच अब डायरेक्टर साहब अपनी नई फिल्म को लेकर चर्चा में आ गए हैं। हम बात कर रहे हैं फिल्म 'इंशाअल्लाह' की।

    यह भी पढ़ें- The Academy ने शेयर किया DDLJ के फेमस गाने का वीडियो, खुशी से झूम उठे Shah Rukh Khan के फैंस

    फिर चर्चा में है फिल्म 'इंशाअल्लाह'?

    सालों पहले संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फिल्म 'इंशाअल्लाह' सुर्खियों में रही थी, जिसमें सलमान खान और आलिया भट्ट का नाम भी सामने आया था, लेकिन किसी कारण के चलते यह फिल्म उस वक्त ठंडे बस्ते में चली गई थी। वहीं अब खबर है कि डायरेक्टर साहब एक फिर  इंशाअल्लाह को बनाने की तैयारी कर रहे हैं।

    सलमान की जगह नजर आएंगे शाह रुख ?

    पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक,  फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम पूरा हो चुका है। अब स्टारकास्ट की तलाश की जा रही है। इतना ही नहीं कहा जा रहा है कि फिल्म में सलमान खान की जगह शाह रुख खान नजर आ सकते हैं। इतना ही नहीं डायरेक्टर ने फिल्म की स्क्रिप्ट शाह रुख को सुनाई है और उन्हें पसंद भी आई है, लेकिन कुछ फाइनल नहीं हुआ है।  

    हीरामंडी लेकर आ रहे हैं संजय 

    यह भी पढ़ें- Shah Rukh Khan के बंगले मन्नत के बाहर Kalki 2898 AD का प्रमोशन, प्रभास के फैंस ने ढूंढ़ा ये नया तरीका

    इन दिनों संजय अपनी पीरियड ड्रामा वेब सीरीज हीरामंडी को लेकर चर्चा में है। इस सीरीज में तवायफों की कहानी देखने को मिलेगी। हीरांमडी में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख और शर्मिन सेगल एक्ट्रेसेज नजर आने वाली हैं।