Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sunny Deol ही नहीं ये स्टार्स भी हो चुके हैं आर्थिक तंगी का शिकार, एक को तो बेचना पड़ गया था अपना आलीशान बंगला

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Mon, 21 Aug 2023 09:31 PM (IST)

    Bollywood Celebs Who Had Faced Heavy Financial Crisis गदर 2 जैसी सुपरहिट फिल्म के हीरो सनी देओल को लेकर आर्थिक तंगी की बात सामने आई है। एक्टर के बंगले को बैंक द्वारा नीलाम किए जाने की खबर आई थी। हालांकि ये मामला अब शांत हो चुका है। सनी देओल से पहले भी कई एक्टर्स को लेकर दिवालिया होने की जानकारी सामने आ आई थी।

    Hero Image
    Bollywood Celebs Who Had Faced Heavy Financial Crisis

    नई दिल्ली, जेएनएन। Bollywood Celebs Who Had Faced Heavy Financial Crisis: सनी देओल अपनी फिल्म गदर 2 को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। एक्टर को चारों तरफ से वाहवाही मिल रही है, लेकिन इस जश्न में खलल तब पड़ गया जब उनका बंगला नीलाम होने की बात सामने आई। हालांकि, अब ये मैटर सॉल्व हो चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑक्शन का विज्ञापन देने के कुछ घंटे बाद ही बैंक ऑफ बड़ौदा ने सनी देओल के बंगले की नीलामी को रद्द कर दिया। वहीं, अब इसके पीछे की वजह सामने आई है, जिसके अनुसार, सनी देओल ने बैंक से अपना सारा बकाया चुकता करने की बात कही है।

    आर्थिक तंगी से जूझे ये स्टार्स

    सनी देओल ने अपना जुहू स्थित बंगला गिरवी रखकर लगभग 56 करोड़ का लोन लिया था, जिसका बकाया दिसंबर 2022 से सनी देओल के ऊपर था। इस बात की जानकारी पब्लिक में अब सामने आई है। सनी देओल से पहले भी कई बड़े सुपरस्टार्स के बैंक कर्पट या आर्थिक तंगी से जूझ चुके हैं, इनमें से एक एक्टर को तो कर्ज से मुक्त होने के लिए अपना आलीशान बंगला तक बेचना पड़ गया था। इस लिस्ट पर एक नजर डालते हैं...

    अमिताभ बच्चन

    बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन भी आर्थिक तंगी का शिकार हो चुके हैं। उन्होंने अपने इस बुरे वक्त के बारे में बात करते हुए बिग बी ने खुलासा किया था कि 2000 में जब सारी दुनिया नई सदी का जश्न मना रही थी तो वो अपने दुर्भाग्य को सेलिब्रेट कर रहे थे।

    अमिताभ बच्चन को पैसों की ये तंगी उनका प्रोडक्शन हाउस न चलने की वजह से देखनी पड़ी थी। उस वक्त एक्टर के पास न फिल्म थी, न कंपनी और ना ही पैसा था। उस वक्त बिग बी ने बेहद कम पैसों में क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति को होस्ट करने के लिए साइन कर लिया था, लेकिन इन शो ने उनकी किस्मत पलट दी और एक्टर अपने फाइनेंसियल प्रॉब्लम से बाहर निकल पाए।

    अनुपम खेर

    द कश्मीर फाइल्स एक्टर अनुपम खेर ने बताया था कि वो 2004 में बैंक कर्पट हो गए थे, जब उनके प्रोडक्शन हाउस में बनी फिल्म मैंने गांधी को नहीं मारा नहीं चली थी। इस तंगहाली से निकलने के लिए उन्हें सिर्फ 12 स्टूडेंट्स के साथ एक कमरे में एक्टिंग स्कूल शुरु करना पड़ा था।

    जैकी श्रॉफ  

    साल 2003 में आई फिल्म बूम, जैकी श्रॉफ के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी थी। इस फिल्म ने जैकी के साथ गुलशन ग्रोवर, अमिताभ बच्चन, जीनत अमान और कटरीना कैफ समेत कई स्टार्स थे। बूम फ्लॉप हो जाने के बाद कर्जदारों का पैसा चुकते करने के लिए जैकी श्रॉफ को अपना मुंबई स्थित बंगला बेचना पड़ा था।

    गोविंदा

    गोविंदा 90 के दशक के सुपरस्टार थे। हालांकि, बाद में उन्हें काम पाने के लिए बहुत मशक्कत करनी पड़ी थी। एक्टर ने अपनी आर्थिक तंगी को लेकर खुलासा किया था कि 3- 4 सालों तक उनके पास कोई काम नहीं था, जिसने उन्हें फाइनेंशियली बहुत प्रभावित किया था।