Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nora Fatehi को याद आया अपना संघर्ष का दौर , बोलीं- हालत इतनी बुरी थी कि थेरेपी लेनी पड़ गई थी

    Updated: Thu, 04 Apr 2024 01:39 PM (IST)

    नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने अपने करियर की शुरुआत बतौर डांसर के रूप में की थी लेकिन आज वह एक्ट्रेस के रूप में भी खूब जानी जाती हैं । ऐसे में अब अभिनेत्री ने अपने स्ट्रगल वालों दिनों को याद किया और बताया है कि जब वह इंडिया आई थी तो उनके पास महज 5 हजार रुपये थे ।

    Hero Image
    नोरा फतेही का स्ट्रगल (Photo Credit Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दिलबर गर्ल नोरा फतेही हाल ही में फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस' में नजर आई। इस फिल्म में नोरा का किरदार दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। मूवी में भले ही नोरा फतेही को कम स्क्रीन टाइम मिला है, लेकिन कम समय में ही उन्होंने अच्छा स्क्रीन प्रेजेंस दिखाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोरा ने अपने करियर की शुरुआत बतौर डांसर के रूप में की थी, लेकिन आज वह एक्ट्रेस के रूप में भी खूब जानी जाती हैं। ऐसे में अब अभिनेत्री ने अपने स्ट्रगल वालों दिनों को याद किया और बताया है कि जब वह इंडिया आई थी तो उनके पास महज 5 हजार रुपये थे।

    यह भी पढ़ें- OMG! बोल्ड छवि छोड़ सीधी-साधी कुड़ी बनीं Nora Fatehi, एक-एक तस्वीर से नहीं हटेगी नजर

    9 लड़कियों के साथ रहती थी नोरा

    माशेबल इंडिया ऑफ द बॉम्बे जर्नी के नए एपिसोड में नोरा ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए बताया है कि जब वह भारत आई थीं तो उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। उन दिनों मैं पांच हजार रुपए लेकर इंडिया आई थी। मैं मुंबई में 9 लड़कियों के साथ एक थ्री BHK फ्लेट में रहती थी।

    अंडा और ब्रेड खाकर गुजारे दिन

    एक्ट्रेस ने आगे बताया कि उन दिनों मैंने कई दिनों तक एक अंडा, ब्रेड खाकर और दूध पीकर गुजारा किया था। उन्होंने कहा की मैं उस वक्त एक एजेंसी में काम करती थी। जो मेरे घर का किराया देती थी और अपना कमीशन काट लेती थी। वो मेरे लिए बुरा वक्त था। मुझे उस समय थैरेपी की जरूरत पड़ गई थी।'

    'रोर' से किया था बॉलीवुड डेब्यू

    नोरा फतेही ने साल 2014 में फिल्म 'रोर : टाइगर्स ऑफ द सुंदरबंस' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद उन्हें 'बाहुबली : द बिगनिंग' के डांस नंबर 'मनोहारी' में देखा गया था। इसके बाद नोरा ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने दिलबर दिलबर, हाय गर्मी आदि सुपरहिट गानों में डांस किया।  

    यह भी पढ़ें- Nora Fatehi के हाथ लगी फरहान अख्तर की ये बड़ी कॉमेडी फिल्म, Crakk के बाद बड़े पर्दे पर मचाएंगी धमाल

    comedy show banner
    comedy show banner