Nora-Malaika video: 'छैया छैया' पर डांस कर ट्रोल हुईं मलाइका- नोरा, लोगों ने बताया शकीरा और बियोंसे की कॉपी
Nora Fatehi Malaika Arora Dance video मलाइका अरोड़ और नोरा फतेही का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दोनों डीवा ब्लॉरबस्टर गाने छैया-छैया पर फेस ऑफ करते हुए दिख रही हैं। जिस लेकर दोनों ट्रोल हो गई हैं।
नई दिल्ली, जेएनएन। Nora Fatehi Malaika Arora Dance video: मलाइका अरोड़ा इन दिनों अपने सेलिब्रिटी चैट शो मूविंग विद इन मलाइका को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस के शो पर बॉलीवुड के अब तक कई बड़े स्टार्स शिरकत कर चुके हैं। हाल ही में डांसिंग डीवा नोरा फतेही, मलाइका से मिलने उनके शो पर पहुंची। दोनों ने 1998 में आई फिल्म 'दिल से' के हिट गाने 'छैया छैया' पर साथ में एक वीडियो भी बनाया, जिसमें दोनों डांसिंग फेस ऑफ करते हुए दिख रही हैं। वीडियो में नोरा और मलाइका ने अपने डांस मूव्स से जमकर हॉटनेस का तड़का लगाया, लेकिन तारीफ होने की बजाय दोनों ट्रोल हो रही हैं।
नोरा-मलाइका का फेस ऑफ
नोरा फतेही ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर मलाइका अरोड़ा के साथ किए गए इस डांस फेस ऑफ का वीडियो शेयर किया है और कैप्शन में लिखा, ''अगर मैं कर सकती तो ट्रेन की छत पर चढ़कर चिल्लाती। देखिए मलाइका अरोड़ा के साथ मेरा ड्रीम कोलेबरेशन।'' वीडियो में दोनों हसीनाएं ब्लैक कलर के ड्रेस में नजर आ रही हैं और सिजलिंग लग रही हैं। 30 सेकेंड के इस वीडियो में मलाइका और नोरा ने खूबसूरत डांस किया है, लेकिन ट्रोल आर्मी ने दोनों की फजीहत कर दी।
शाकीरा और बियोंसे की बताया कॉपी
वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने कहा, इन दोनों को लगता है कि एक शाकीरा है और दूसरी बेयोंसे है। एक अन्य यूजर ने कहा, दोनों ने मिलकर बस कुछ सेकेंड में गाने की खूबसूरती को मार दिया है। एक और यूजर ने कहा, बेयोंसे और शकीरा के डांस बहुत मिलता है इनका डांस, तुम लोग कुछ ओरिजनल करो।
मलाइका की हुई तारीफ
ट्रोलिंग के साथ-साथ मलाइका और नोरा की कुछ लोगों मे तारीफ भी की और दोनों के डांस से इंप्रेस नजर आए। मलाइका की तारीफ करते हुए एक यूजर ने कहा, 50 साल की उम्र में भी अरोड़ा बिना किसी बोटॉक्स के अमेजिंग फिटनेस रखती हैं। वहीं, एक यूजर ने कहा, मलाइका उम्र में नोरा से बड़ी है, लेकिन फिर भी वह कमाल का डांस कर रही हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।