नई दिल्ली, जेएनएन। अपनी खूबसूरती और डांस से सबका दिल जीतने वाली दिलबर गर्ल नोरा फतेही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। नोरा अपनी एक से बढ़कर एक तस्वीर फैंस के लिए इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। हाल ही में नोरा ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो दिलकश लग रही हैं। इन तस्वीरों में नोरा इतनी हॉट और सिज़लिंग लग रही हैं कि उनके ऊपर कोई भी फिदा हो सकता है।
इन तस्वीरों में नोरा ने हॉट रेड कलर की शिमर ड्रेस पहनी हुई है, जिसके साथ उन्होंने बस कानों में छोटे से इयररिंग्स पहने हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस ने ड्रेस के साथ कोई हैवी ज्वेलरी नहीं पहनी है। सिंपल लुक में भी एक्ट्रेस गज़ब लग रही हैं। आप ख़ुद ही देखें एक्ट्रेस की तस्वीरें।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
🌶🌶 @yousef_aljasmi @manekaharisinghani @marcepedrozo @_visual.affairs_
View this post on Instagram
वैसे नोरा के बारे में आप एक बात तो जानते ही होंगे कि वो कितनी बेहतरीन बेली डांसर हैं। नोरा ने दर्शकों के दिल में अपनी खास जगह बनाई रियलिटी शो 'बिग बॉस' के सीज़न 9 में आने के बाद। सलमान ख़ान के इस शो में हिस्सा लेने के बाद नोरा को लोग पहचानने लगे, लेकिन अभी वो पहचान बनाना बाकी था जिसके लिए नोरा भारत आई थीं। वैसे नोरा 'झलक दिखला जा-9' में भी नज़र आ चुकी हैं। लेकिन उन्हें और फेमस किया ‘दिलबर’ सॉन्ग ने।
जॉन अब्रहिम की फिल्म 'सत्यमेव जयते' के 'दिलबर' गाने ने नोरा को इतना फेमस कर दिया कि उन्हें दिलबर गर्ल के नाम से ही पहचाना जाने लगा। वैसे नोरा 'दिलबर' के अलावा और भी हिट नंबर्स दे चुकी हैं। जैसे गर्मी, कमरिया हिला दे, एक तो कम जिंदगी। इसके अलावा नोरा हाल ही में विक्की कौशल के साथ पछताओगे में भी नज़र आई थीं। ये गाना सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।
View this post on Instagram
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप