Nora Fatehi ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन फर्नांडीज को लेकर किया यह दावा, पढ़ें पूरी खबर
Nora Fatehi on Jacqueline Fernandez नोरा फतेही को सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया थाl उन्होंने जैकलीन फर्नांडीज से किसी भी प्रकार का संबंध होने से इनकार किया हैl नोरा से करीब 6 घंटे पूछताछ की गई हैl
नई दिल्ली, जेएनएनl Nora Fatehi on Jacqueline Fernandez: नोरा फतेही 200 करोड़ रुपए के सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट के निशाने पर हैंl जांच एजेंसियां लगातार नोरा फतेही पर नजर बनाए हुए हैं और उनकी छानबीन कर रही हैंl अब दिल्ली पुलिस की इकोनामिक ऑफेंस विंग ने शुक्रवार को नोरा फतेही से करीब 6 घंटे सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ की हैl नोरा फतेही से 50 से ज्यादा प्रश्न पूछे गए हैंl
नोरा फतेही को सुकेश चंद्रशेखर ने बीएमडब्ल्यू कार उपहार में दी थी
गौरतलब है कि नोरा फतेही को सुकेश चंद्रशेखर ने बीएमडब्ल्यू कार उपहार में दी थीl इसके अलावा उन्हें और भी कई महंगे उपहार दिए गए हैंl नोरा फतेही ने जैकलीन फर्नांडीज के साथ किसी भी प्रकार का संबंध होने से भी इनकार किया हैl उन्होंने यह भी दावा कि जैकलीन फर्नांडीज और नोरा फतेही से सुकेश चंद्रशेखर अलग-अलग बात कर रहे थेl इसके पहले एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट ने प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट 2002 के अंतर्गत नोरा फतेही का बयान दर्ज किया थाl
Nora Fatehi was asked more than 50 questions - what gifts did she receive, who did she talk to, where did she meet them and so on. She was cooperating. She said she had no connection with Jacqueline Fernandez and both of them were talking to him (Sukesh Chandrashekhar) separately
— ANI (@ANI) September 3, 2022
ईडी ने जैकलीन फर्नांडीज को सहअभियुक्त बनाया है
इसके पहले जैकलीन ने पीएमएलए कोर्ट में अपील करते हुए कहा था कि सुकेश चंद्रशेखर मामले में जहां नोरा फतेही को गवाह बनाया गया हैl वहीं उनके खिलाफ मामले में अभियुक्त का केस दर्ज किया गया हैl इस पर ईडी ने अपने आरोपपत्र में कहा है कि जितनी भी जांच अभी की गई है, उसमें अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज सीधे या अप्रत्यक्ष तौर से क्राइम से जुड़ी हुई हैl यह प्रीवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट 2002 की धारा 3 के अंतर्गत एक गुनाह हैl
She said his wife talked to her for a nail art function & then often called her up. They gifted her a BMW & others. She (Fatehi) said she didn't know of his criminal background; also said that he (Sukesh) had conversations with her manager&cousin & very few conversations with her
— ANI (@ANI) September 3, 2022
नोरा फतेही कई फिल्मों में स्पेशल नंबर भी कर चुकी है
नोरा फतेही फिल्म एक्ट्रेस हैl वह कई फिल्मों में अहम भूमिका निभा चुकी हैl वह कई फिल्मों में स्पेशल नंबर भी कर चुकी हैl इसके अलावा वह कई डांस रियलिटी शो भी जज कर चुकी हैl
View this post on Instagram
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।