Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nora Fatehi Crying Video: बियॉन्से के कॉन्सर्ट में पहुंचीं नोरा, सिंगर को अपने सामने देख रो पड़ी एक्ट्रेस

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Tue, 04 Jul 2023 03:42 PM (IST)

    Nora Fatehi Crying Video नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह हॉलीवुड सिंगर बियॉन्से के कॉन्सर्ट में पहुंचीं है। बियॉन्से इन दिनों The Renaissance वर्ल्ड टूर पर हैं। नोरा फतेही बियॉन्से की बहुत बड़ी फैन हैं। ऐसे में सिंगर को अपने इतने करीब देख एक्ट्रेस खुद पर कंट्रोल नहीं कर पाई और रोने लगी।

    Hero Image
    Nora Fatehi and Beyonce Photo Credit Instagram

     

    नई दिल्ली, जेएनएन। Nora Fatehi Crying Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इसी बीच नोरा ने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह हॉलीवुड सिंगर बियॉन्से के कॉन्सर्ट में पहुंचीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बियॉन्से के कॉन्सर्ट में झूमी नोरा फतेही

    बता दें, बियॉन्से इन दिनों 'The Renaissance' वर्ल्ड टूर पर हैं। ऐसे में नोरा अपने दोस्त और हेयर स्टाइलिस्ट मार्से पेड्रोज़ो के साथ इस इवेंट में पहुंचीं। नोर बियॉन्से के इस कॉन्सर्ट को लेकर कितना एक्साइटेड थीं, इसका नजारा भी उन्होंने खुद दिखाया है। 

    स्टेज पर बियॉन्से को देख रो पड़ी नोरा

    बता दें, नोरा फतेही बियॉन्से की बहुत बड़ी फैन हैं। ऐसे में सिंगर को अपने इतने करीब देख एक्ट्रेस खुद पर कंट्रोल नहीं कर पाई और रोने लगी। वीडियो में देख सकते हैं जैसे की स्टेज पर बियॉन्से की एंट्री होती है। तो नोरा खुशी के मारे जोर-जोर से चिल्लाती है और फिर इमोशनल होती नजर आती है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Nora Fatehi (@norafatehi)

    किसी सपना के सच होने जैसा है- नोरा

    शेयर किए गए इस वीडियो में नोरा सिंगर बियॉन्से के कॉन्सर्ट के हर पल को कैद किया है। इतना ही नहीं बियॉन्से के लिए लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा, ये मोमेंट मेरे लिए ड्रीम कम ट्रू यानी सच होनेवाला सपना बताया है। अपने आइडियल को लाइव स्टेज पर देखना कभी न भूल पाने वाले पल है। ये दिन मेरे लिए क्या मायने है ये कोई समझ ही नहीं सकता।

    मेरा पहला एल्बम जो मैंने खरीदा था वह 2001 में डेस्टिनीज़ चाइल्ड सर्वाइवर था, जिसे पाने के लिए मैंने अपने पिता से विनती की थी और मुझे याद है कि मैं हर दिन उस एल्बम को सुनता था। मैंने तब से बियॉन्से की यात्रा का अनुसरण किया और उसके हर गीत और नृत्य की दिनचर्या को अपनाया।

    जब 2003 में उनका एकल एलबम  'डेंजरसली इन लव' रिलीज़ हुआ तो मैं उनकी दीवाना हो गई। उन गानों ने मुझे उस कलाकार के रूप में आकार दिया जो मैं आज हूं। प्यार में पागलपन ही सब कुछ था। उसे लाइव देखकर बहुत सारे पुराने पल और बहुत सारी भावनाएं ताज़ा हो गईं। मुझे खुशी है कि हमने यह यात्रा की और मैं बहुत खुश हूं कि मुझे इसका अनुभव करने का मौका मिला।