नई दिल्ली, जेएनएन। जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। पाकिस्तान ने बाघा बॉर्डर पर समझौता ट्रेन रोकने के साथ ही भारतीय फिल्मों पर भी बैन लगा दिया है। पाकिस्तान ने भारतीय फिल्मों की स्क्रीनिंग पर रोक लगा दी है और अब इस फैसले के बाद से पाकिस्तान के सिनेमाघरों में बॉलीवुड फिल्में नहीं दिखाई जाएंगी।
समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से जारी की गई जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की विशेष सूचना सलाहकार डॉक्टर फिरदौस आशिक एवान ने यह ऐलान किया है। वहीं एएनआई ने यह खबर पाकिस्तानी चैनल जियो इंग्लिश के हवाले से जारी की है। एएनआई के ट्वीट के अनुसार, फिरदौस आशिक एवान ने कहा है कि पाकिस्तानी सिनेमाघरों में कोई भी भारतीय फिल्मों की स्क्रीनिंग नहीं की जाएगी।
"No Indian movie to be screened in Pakistani cinemas," says Dr Firdous Ashiq Awan, Special Assistant to Pakistan Prime Minister on I&B: Geo English pic.twitter.com/Jw3zwifKdb
— ANI (@ANI) August 8, 2019
बता दें कि पाकिस्तान में बॉलीवुड फिल्में काफी पसंद की जाती हैं और पाकिस्तान में बॉलीवुड फिल्मों का अच्छा खासा कारोबार भी है और फिल्में अच्छी कमाई भी करती हैं। पाकिस्तान ने इस बार सभी भारतीय फिल्मों की स्क्रीनिंग पर रोक लगाने का फैसला किया है। हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं है कि जब पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों पर बैन लगा हो।
इससे पहले भी पाकिस्तान ने कई भारतीय फिल्मों की स्क्रीनिंग पर रोक लगाई थी। इन फिल्मों में क्या सुपर कूल है हम, फैंटम, टाइगर, बेबी, रांझणा, बैंगिस्तान, एजेंट विनोद, द डर्टी पिक्चर आदि का नाम शामिल है। पाकिस्तान में अधिकतर भारतीय देशप्रेम वाली फिल्मों पर रोक लगा दी जाती है।
वहीं पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अपने कार्यकाल के दौरान भारतीय फिल्मों से बैन हटवाया था। वहीं पुलवामा अटैक के वक्त भी पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों पर रोक लगाने को लेकर याचिका दायर की गई थी।
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप