Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पद्मावती पर बोला सेंसर: कांटछांट नहीं लेकिन नाम बदल कर पद्मावत करना होगा

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Tue, 02 Jan 2018 01:18 PM (IST)

    श्री राजपूत करणी सेना के संस्थापक लोकेन्द्र सिंह कल्वी ने कहा है कि अभी इस मामले में बहुत से स्पष्टीकरण मिलने बाकी हैं, इसलिए इस मामले में अभी कुछ कहना जल्दबाज़ी होगी।

    पद्मावती पर बोला सेंसर: कांटछांट नहीं लेकिन नाम बदल कर पद्मावत करना होगा

    मुंबई। केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सेंसर बोर्ड ) ने संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती को यू/ए सर्टिफिकेट के साथ पास करने करने का फ़ैसला किया है। फिल्म में कोई कट्स नहीं होगा, चार अलग अलग तरह के बदलाव होंगे लेकिन फिल्म का नाम बदल कर 'पद्मावत' करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेंसर बोर्ड के प्रमुख प्रसून जोशी ने इस बारे में एक बयान जारी किया है। पद्मावती में 26 कट्स लगाए जाने की ख़बरों पर स्पष्टीकरण देते हुए इस बयान में कहा गया है कि फिल्म में किसी तरह के कट्स का सुझाव नहीं दिया गया है लेकिन पांच बदलाव को कहा गया है। इन सुझावों में डिस्क्लेमर मॉडिफाइड करने को कहा गया है। सुझाव दिया गया है कि स्पष्ट रूप से ये डिस्क्लेमर डाला जाय कि फिल्म में सती प्रथा को महिमा मंडित नहीं किया जा रहा है। फिल्म के गाने ' घूमर ' में भी बदलाव किये जाए ताकि वो रानी पद्मिनी के ऐतिहासिक चरित्र के अनुकूल हो। बता दें कि फिल्म में दीपिका पादुकोण ने इस घूमर गाने में राजस्थान के परंपरागत नृत्य घूमर को पेश किया है।

    यह भी पढ़ें:क्या अब पद्मावती होगी 'पद्मावत', सेंसर बोर्ड का बड़ा फ़ैसला, शर्तें मानने पर होगी रिली

     

    प्रसून जोशी के बयान में कहा गया है कि फिल्म के निर्देशक और निर्माता इस बदलाव का पूरी तरह पालन करें। सेंसर बोर्ड की एक्ज़ामिनिंग कमिटी की 28 दिसंबर को हुई बैठक में फिल्म के टाइटल को बदलने का सुझाव है। फिल्म के नाम को पद्मावत रखने को कहा गया है। भंसाली ने भी पिछले दिनों ये कहा था कि उनकी फिल्म पद्मावती, मलिक मोहम्मद जायसी की 16वीं सदी की रचना ' पद्मावत' पर आधारित है। इसी समिति को सेंसर के बनाये स्पेशल पैनल की भी सलाह मिली है। आशुतोष गोवारिकर की जोधा अकबर और प्रकाश झा की आरक्षण के समय भी इसी तरह का पैनल बनाया गया था। जानकारी के मुताबिक सेंसर ने फिल्म देखने के बाद सोसाइटी और मेकर्स की सोच को ध्यान में रख कर संतुलित तरीके से अपना फ़ैसला लिया है। यहां आपको बता दें कि सेंसर बोर्ड ने अभी अपने फैसलों की जानकारी दी है और कहा है कि जैसे ही सुझाये गए बदलावों के साथ फिल्म की फाइनल कॉपी सेंसर को दी जाएगी वैसे ही फिल्म को सेंसर का प्रमाणपत्र जारी कर दिया जाएगा। अभी भंसाली और निर्माताओं की तरफ से इस बारे में किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं आई है। इस बीच पद्मावती का शुरू से ही विरोध कर रही श्री राजपूत करणी सेना के संस्थापक लोकेन्द्र सिंह कल्वी ने कहा है कि अभी इस मामले में बहुत से स्पष्टीकरण मिलने बाकी हैं, इसलिए इस मामले में अभी कुछ कहना जल्दबाज़ी होगी। हमारा पक्ष बहुत साफ़ और सर्वविदित है। राजपूत सभा के गिरिराज सिंह लोटवारा ने कहा है कि पैनल के लोगों के सुझाव न मान कर निर्माताओं के फेवर में दिया गया सेंसर का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण है।

    यह भी पढ़ें:Box Office:'टाइगर ज़िंदा है' ने आठवें दिन भी किया कमाल, कमाई में जोड़े इतने करोड़

    दीपिका पादुकोण , रणवीर सिंह और शाहिद कपूर स्टारर फिल्म पद्मावती एक दिसंबर को रिलीज़ होने वाली थी लेकिन अब इस साल कब रिलीज़ होगी, अभी वो तारीख़ तय नहीं है।