Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Adipurush की रिलीज से पहले 'रामायण' पर आया अपडेट, रणबीर-आलिया बनेंगे राम-सीता, साउथ का ये सुपरस्टार होगा रावण!

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki Tiwari
    Updated: Wed, 07 Jun 2023 09:49 PM (IST)

    Ramayan नितेश तिवारी की चर्चित फिल्म रामायण को लेकर कुछ समय से खबरें लाइमलाइट में हैं। फिल्म में राम का किरदार रणबीर कपूर निभाएंगे और सीता के रोल में सई पल्लवी नहीं बल्कि आलिया भट्ट दिखाई देंगी। फिल्म से जुड़ा नया अपडेट सामने आया है।

    Hero Image
    Nitesh Tiwari Ramayana Ranbir Kapoor Alia Bhatt played role as Ram Sita KGF Star Yash will become Raavan- Photo/Instagram

     नई दिल्ली, जेएनएन। Ranbir Kapoor-Alia Bhatt Ramayana: इस वक्त फिल्म इंडस्ट्री में प्रभास और कृति सेनन स्टारर मूवी 'आदिपुरुष' की चर्चा हो रही है। 'रामायण' पर बनी ओम राउत की पौराणिक फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) बस कुछ ही दिनों में थिएटर्स में रिलीज होने वाली है। इसके फाइनल ट्रेलर के बाद फिल्म को लेकर लोगों का क्रेज सातवें आसमान पर पहुंच गया है। इस बीच नितेश तिवारी की 'रामायण' को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'आदिपुरुष' की तरह जल्द राम-सीता की कहानी पर बेस्ड एक और पौराणिक फिल्म से इंडस्ट्री को नवाजा जाएगा, जिसका नाम 'रामायण' (Ramayana) है। 'छिछोरे', 'दंगल' और और 'पंगा' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके नितेश तिवारी की 'रामायण' मेगा बजट फिल्म है। जब से नितेश ने फिल्म की अनाउंसमेंट की है, तब से इसकी कास्टिंग को लेकर काफी चर्चा हो रही है।

    पहले कहा जा रहा था कि, नितेश तिवारी की 'रामायण' में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) 'रावण' का किरदार निभाएंगे, लेकिन अब केजीएफ स्टार यश (Yash) की चर्चा हो रही है। रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) फिल्म में 'राम' बनेंगे, जबकि सीता के रोल के लिए सई पल्लवी (Sai Pallavi) को चुने जाने की खबर सामने आई थी। अब पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, सई पल्लवी नहीं, आलिया भट्ट (Alia Bhatt) सीता का रोल प्ले करेंगी।

    'रामायण' के लिए रणबीर के लुक टेस्ट की हो रही तैयारी?

    अब फिल्म को लेकर नया अपडेट सामने आया है। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले कुछ समय से रणबीर कपूर 'रामायण' के प्रोसेस को जानने के लिए लगातार डीएनईजी ऑफिस जा रहे हैं। दुनिया का प्री-विज़ुअलाइज़ेशन पहले ही हो चुका है और टीम अब रणबीर के साथ भगवान राम की भूमिका निभाने के लिए लुक टेस्ट कर रही है, ताकि रणबीर का सही लुक क्रिएट किया जा सके और उसके बाद वह फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन पर फोकस कर सकेंगे।

    Ranbir Kapoor- Photo/Instagram

    'रामायण' के लिए आलिया भट्ट थीं पहली पसंद?

    बीते कुछ समय से रणबीर कपूर के साथ आलिया भट्ट को भी नितेश तिवारी के साथ बातचीत करते हुए देखा गया। बुधवार को भी आलिया नितेश से मिलने उनके ऑफिस गई थीं, जिसके बाद उनके 'रामायण' में सीता का किरदार निभाने की चर्चाएं तेज हो गईं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया सीता के किरदार के लिए कन्फर्म की जा चुकी हैं। आलिया बतौर सीता 'रामायण' के लिए पहली पसंद थीं, लेकिन डेट की इश्यू की वजह से बात नहीं बन पा रही थी। हालांकि, अब वह फिल्म के लिए राजी हो गई हैं।

    कब से शुरू होगी शूटिंग?

    खबर है कि, मेकर्स 'रामायण' को लेकर दिवाली के मौके पर फाइनल अनाउंस करने के बाद दिसंबर 2023 या फिर जनवरी 2024 से फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी जाएगी।

    क्या पोस्टपोन हो गई है 'रामायण'?

    इस बीच कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि, 'आदिपुरुष' की वजह से नितेश तिवारी और बाकी टीम ने 'रामायण' को फिलहाल पोस्टपोन कर दिया है। हालांकि, अभी तक मेकर्स ने इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है। इन दिनों नितेश तिवारी अपनी अपकमिंग फिल्म 'बवाल' को लेकर बिजी हैं, जिसमें वरुण धवन और जाह्नवी कपूर लीड रोल में हैं।