Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Niharika Konidela and Chaitanya VJ Wedding: निहारिका कोनिडेला और चैतन्य ने भव्य समारोह में की शादी, देखें वायरल वीडियो

    Niharika Konidela and Chaitanya VJ Wedding निहारिका और चैतन्य दोनों बहुत खूबसूरत लग रहे हैंl दोनों ने सात जन्मों तक एक दूसरे का साथ देने की कसमें खाईl इस मौके पर निहारिका ने साड़ी पहन रखी थीl वही चैतन्य ने शेरवानी पहन रखी थीl

    By Rupesh KumarEdited By: Updated: Thu, 10 Dec 2020 08:07 AM (IST)
    Hero Image
    इस भव्य शादी में अल्लू अर्जुन, राम चरण, चिरंजीवी, पवन कल्याण, अल्लू शिरीष जैसे कलाकारों ने भाग लियाl

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेत्री निहारिका कोनिडेला ने चैतन्य के साथ 9 दिसंबर 2020 को शादी कर ली हैl यह शादी उदयपुर के उदयविलास पैलेस में एक भव्य समारोह में संपन्न हुईl इस जोड़े ने तेलुगू रस्म के अनुसार शादी कीl यह शादी शाम 7:15 बजे परिवार और दोस्तों के मौजूदगी में हुईl नवविवाहित जोड़े की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैंl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निहारिका और चैतन्य दोनों बहुत खूबसूरत लग रहे हैंl दोनों ने सात जन्मों तक एक दूसरे का साथ देने की कसमें खाईl इस मौके पर निहारिका बहुत ही खूबसूरत नजर आ रही थीl उन्होंने साड़ी पहन रखी थीl वही चैतन्य ने शेरवानी पहन रखी थी और वह भी दूल्हे के लिबास में अच्छे लग रहे थेl

    हाल ही में निहारिका के पिता और अभिनेता नागा बाबू ने ट्विटर पर शादी की शुरुआत होने पर एक फोटो शेयर की थीl इसके साथ उन्होंने लिखा था, 'यह मेरे लिए बहुत ही भावुक क्षण हैl यह मुझे बेटी के पहले दिन स्कूल जाने के जैसा लग रहा है लेकिन इस बार वह शाम को वापस घर नहीं आएगीl एक बहुत लंबा समय लगा, इस बात को समझने के लिए कि मेरी छोटी बिटिया अब स्कूल जाने के लिए बड़ी हो गई है, पता नहीं इस बार कितने दिन के लिए जाएगीl यह समय ही बताएगाl'

    इस भव्य शादी में अल्लू अर्जुन, राम चरण, चिरंजीवी, पवन कल्याण, अल्लू शिरीष जैसे कलाकारों ने भाग लियाl इसके अलावा रितु वर्मा और लावण्या त्रिपाठी भी इस शादी में नजर आईl 

    निहारिका के पति वर्तमान में एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में बिजनेस स्ट्रैटिजिस्ट के रूप में काम कर रहे हैंl निहारिका के बॉयफ्रेंड हैदराबाद से हैं। भारतीय विद्या भवन, बीआईटीएसपीएलनी और इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस के पूर्व छात्र रह चुके हैl वह गुंटूर के पुलिस महानिरीक्षक जे प्रभाकर राव के बेटे हैं। निहारिका मेगास्टार चिरंजीवी की भतीजी और अभिनेता-निर्माता नागा बाबू की बेटी हैं