Priyanka Chopra and Nick Jonas Age Gap: प्रियंका चोपड़ा से उम्र के अंतर पर निक जोनस ने कही यह बात
Priyanka Chopra and Nick Jonas Age Gap प्रियंका चोपड़ा फिल्म द स्काई इस पिंक में भी नजर आई थींl इस फिल्म में उनके अलावा फरहान अख्तर और जायरा वसीम की भी अहम भूमिका थीं।
नई दिल्ली, जेएनएन। प्रियंका चोपड़ा जोनास और पति निक जोनास की जोड़ी की केमिस्ट्री शानदार है। अब जब उनकी शादी हो गई है, तो वे अपने रिश्ते को लेकर और ध्यान दे रहे हैं लेकिन उनके उम्र का अंतर हमेशा सभी का ध्यान खींचता है। एक सिंगिंग रियलिटी शो में जज की जिम्मेदारी संभालने वाले निक ने हाल ही में उनके और पत्नी प्रियंका के बीच उम्र के अंतर को लेकर अपनी बात रखी हैं।
निक के साथ शो को को-जज करने वाले केली क्लार्कसन ने उनसे कहा, ‘मैं 37 हूं। निक आप 27 के हैं।’ इसके जवाब में निक ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘मेरी पत्नी 37 की है, तो यह कूल है।’
View this post on Instagram
यह पहली बार है कि निक प्रियंका से उम्र के अंतर की बहस पर खुलकर सामने आए हैं, लेकिन उन्होंने निश्चित रूप से अपनी प्रतिक्रिया के साथ इस विवाद को खत्म भी कर दिया।
View this post on Instagram
इस बीच प्रियंका चोपड़ा ने ई टाइम्स के साथ एक विशेष बातचीत में इस बारे में संबोधित करते हुए कहा, ‘यह मुझे परेशान नहीं करता है। मुझे लगता है कि मीडिया ट्रोलर्स को हमारी तुलना में बहुत अधिक महत्व देता है। मुझे नहीं लगता कि हम सेलिब्रिटी ट्रोलिंग पर चर्चा करते हैं जितना आप लोग करते हैं। मैं 150 लोगों की राय के आधार पर अपने जीवन को बदलना नहीं चाहती और यह मुझे प्रभावित नहीं करता है। मैं इसे आलसी पत्रकारिता कहती हूं क्योंकि आप देश में नए समाचारों के बजाय लोगों की राय को महत्व देते हैं।’
View this post on Instagram
इस बीच प्रियंका, जो अपने पति के साथ लगातार रह रही है और जोनास ब्रदर्स के शो में सभी का मनोबल बढ़ाती नजर आती हैं। प्रियंका चोपड़ा फिल्म द स्काई इस पिंक में भी नजर आई थीl इस फिल्म में उनके अलावा फरहान अख्तर और जायरा वसीम की भी अहम भूमिका थींl यह फिल्म फ्लॉप फिल्म थींl
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।