Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nick Jonas Falls On Stage: स्टेज पर परफॉर्म करते वक्त गिर पड़े निक जोनास, वीडियो हुआ वायरल

    Nick Jonas Falls On Stage न्यूयॉर्क में जोनास ब्रदर्स का ग्रैंड कॉन्सर्ट ( Jonas Brothers Concert) चल रहा है। जहां उनके साथ उनकी वाइफ प्रियंका चोपड़ा भी नजर आ रही हैं। पीसी पति के हर कॉन्सर्ट का हिस्सा बन रही हैं और जमकर एन्जॉय भी करती दिखाई दे रही हैं। इस बीच एक नया वीडियो सामने आय है ।

    By Aditi YadavEdited By: Aditi YadavUpdated: Wed, 16 Aug 2023 05:48 PM (IST)
    Hero Image
    Nick Jonas falls off stageb Photo Credit Instgram

     नई दिल्ली, जेएनएन।  Nick Jonas Falls On Stage: प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के पति और अमेरिकन सिंगर निक जोनास (Nick Jonas) इन दिनों अपने कॉन्सर्ट को लेकर चर्चा में है। जहां उनके साथ उनकी वाइफ प्रियंका चोपड़ा भी नजर आ रही हैं। पीसी पति के हर कॉन्सर्ट का हिस्सा बन रही हैं और जमकर एन्जॉय भी करती दिखाई दे रही हैं। इस बीच अब निक जोनस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह स्टेज पर गिरते नजर आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टेज पर गिरे सिंगर निक जोनस  

    इन दिनों न्यूयॉर्क में जोनास ब्रदर्स का ग्रैंड कॉन्सर्ट ( Jonas Brothers Concert) चल रहा है। निक, जो और केविन जोनास तीनों सिंगर भाई अमेरिका टूर पर हैं। जोनास ब्रदर्स के सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं। इसी बीच एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें निक स्टेज पर परफॉर्मेंस से दौरान गिर पड़े थे।

    View this post on Instagram

    A post shared by Jerry x Mimi 😍 (@jerryxmimi)

    वीडियो में देख सकते है कि निक अपने फैंस के सामने परफॉर्म कर रहे थे। हाथ में माइक लिए निक गाना गा रहे थे। तभी वो पीछे की ओर जाते है और अचानक गिर पड़ते हैं। उनका पैर बैकडोर में जा गिरता है जहां का दरवाजा खुला होता है। हालांकि, इस हादसे में उन्हें कोई चोट नहीं आई थी। गिरने के तुरंत बाद निक खुद को संभाल लेते हैं और काफी ग्रेसफुली उठकर परफॉर्मेंस जारी रखते हैं। इस दौरान निक ने व्हाइट शर्ट और येलो पैंट पहनी हुए दिखाई दे रहे है।

    पति को गाता देख रो पड़ी देसी गर्ल

    इससे पहले एक वीडियो सामने आया था, जिसमें निक स्टेज पर गाना गा रहे थे और देसी गर्ल निकको गाता देख थोड़ी इमोशनल हो गई थी। वीडियो प्रियंका अपने आंसू पोंछती नजर आईं, जो उनके लिए वाकई बेहद इमोशनल और गर्व से भर देने वाला पल था।

    एक्ट्रेस के लुक की बात करे तो इस मौके  ब्लैक एंड व्हाइट कलर के चेकर्ड क्रॉप टॉप को कैरी किया था, जिस पर सीक्विन वर्क किया गया था। उन्होंने इसे साइड-स्लिट पेंसिल स्कर्ट और जैकेट के साथ पेयर किया था। बोल्ड मेकअप, मिनिमल एक्सेसरीज़ और खुले बाल उनके लुक में चार-चांद लगा रहे थे।