Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्षय कुमार के इस गाने का भी हुआ रीमिक्स, देखिए कार्तिक और कृति का ये नया Video Song

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Wed, 30 Jan 2019 11:49 AM (IST)

    निर्देशक लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी लुका छुपी टियर बी सिटी में रहने वाले एक लड़के और लड़के की कहानी है, जो शादी करने की बजाय लिव इन में रहते हैं लेकिन दुनिया को अपने पति-पत्नी होने का अहसास दिलाते हैं l

    अक्षय कुमार के इस गाने का भी हुआ रीमिक्स, देखिए कार्तिक और कृति का ये नया Video Song

    मुंबई। कार्तिक आर्यन और कृति सनोन का रोमांस अब खुल कर फिल्मी परदे पर दिखने वाला है , फिल्म लुका छुपी में l फिल्म का नया गाना पोस्टर लगवा दो रिलीज़ किया गया है जो अक्षय कुमार की अफलातून के गाने की तर्ज़ पर बना है l

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साल 1997 में अक्षय कुमार और उर्मिला मातोंडकर की फिल्म अफलातून आई थी, जिसका गाना ये ख़बर छपवा दो...काफ़ी फेमस हुआ था l फिल्म के उसी गाने को अब नए सिरे से बनाया गया है l तब दिलीप सेन और श्वेता शेट्टी ने ये गाना गाया था l अब इस गाने को मीका सिंह और सुनंदा शर्मा ने गाया है l इस गाने को आप यहां देख सकते हैं - 

    निर्देशक लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी लुका छुपी टियर बी सिटी में रहने वाले एक लड़के और लड़के की कहानी है, जो शादी करने की बजाय लिव इन में रहते हैं लेकिन दुनिया को अपने पति-पत्नी होने का अहसास दिलाते हैं l फिल्म में उनके साथ पंकज त्रिपाठी, विनय पाठक और अपारशक्ति खुराना भी हैं l फिल्म लुका छुपी 1 मार्च को रिलीज़ होगी l

    फिल्म में कार्तिक और कृति की लव स्टोरी होगी l हाल ही में कार्तिक ने बताया था कि लुका छुपी की यात्रा बहुत ही मजेदार यात्रा रही हैl यह फिल्म कब पूरी हुई पता भी नहीं चला l निर्देशक लक्ष्मण उतेकर जी आपके शांत स्वभाव के लिए धन्यवाद l मुझे मेरी टीम के साथ बहुत सारी बातें सीखने मिली l लुका छुपी मेरे लिए एक विशेष फिल्म हैl मेरे होम टाउन ग्वालियर और मथुरा के लोगों को ढेर सारा प्यार l मैं यह पागलपन मिस करूंगा l फिल्म के निर्माता दिनेश विजन के मुताबिक इस फिल्म का नाम पहले हमने मथुरा लाइव सोचा था लेकिन अब लुका छुपी के नाम से लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म में दोनों की जोड़ी लोगों को पसंद आएगी क्योंकि नई जनरेशन में दोनों काफ़ी लोकप्रिय हैं।

    फिल्म में कृति का रोल मथुरा की लड़की का है जो पढ़ने के लिए दिल्ली जाती है और वापस आने के बाद उसके लिए एक नई कहानी शुरू होती है। कार्तिक को ग्वालियर के लड़के के रूप में दिखाया जाएगा और उसके लिए उन्होंने वहां के टोन पर काम किया है।

    यह भी पढ़ें: Box Office पर चौथे दिन मजबूत हुई मणिकर्णिका, 50 करोड़ से इतनी दूर

    comedy show banner
    comedy show banner