Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    12 घंटे में 10 लाख लोगों ने देखा, ऐसा है बेगम जान का नया गाना

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Wed, 05 Apr 2017 04:21 PM (IST)

    बेग़म जान में महिलाओं की फौज है, जिसमें विद्या बालन , इला अरुण , गौहर खान , पल्लवी शारदा , रिद्धिमा तिवारी , पूनम सिंह राजपूत, फ्लोरा सैनी , प्रियंका स ...और पढ़ें

    Hero Image
    12 घंटे में 10 लाख लोगों ने देखा, ऐसा है बेगम जान का नया गाना

    मुंबई। और आख़िरकार बेगम जान ने अपने असली पत्ते खोल ही दिए। कोठे की लड़कियों को साहबों के सामने पेश करने के लिए उनके साथ की जाने वाली क्रूरता का एक नमूना बेगम जान के तीसरे गाने में पेश कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रीजीत मुखर्जी की फिल्म बेगम जान में अब तक जारी हुए गानों में कहीं कोठों पर रहने वाली औरतों की ज़िन्दगी की ग़म और खुशियां थी तो कहीं आज़ादी पाने की छटपटाहट। और अब जारी किये गए तीसरे गाने में धंधे की असलियत। बेगम जान का गाना ' ओ रे कहारो ' मंगलवार को जारी किया गया और इस गाने ने ऐसा कमाल दिखाया कि सिर्फ 12 घंटे के भीतर यू ट्यूब पर इस गाने को 10 लाख व्यूज़ मिल गए। अनु मलिक के संगीत निर्देशन में बने इस गाने को भोजपुरी की स्टार सिंगर कल्पना पटवारी और अल्तमश फरीदी ने गाया है। बोल कौसर मुनीर के हैं।

    यह भी पढ़ें:फरहान अख़्तर की बिल्डिंग में ऐसा क्या है जो वहीं कैमरे में कैद हो जाती हैं श्रद्धा कपूर

    इस गाने को आप यहां क्लिक कर देख/सुन सकते हैं -

    बांग्ला फिल्म राजकहिनी के हिंदी रिमेक के रूप में 14 अप्रैल को रिलीज़ हो रही बेग़म जान में नसीरुद्दीन शाह और चंकी पांडे के अलावा महिलाओं की फौज है जिसमें विद्या बालन , इला अरुण , गौहर खान , पल्लवी शारदा , रिद्धिमा तिवारी , पूनम सिंह राजपूत, फ्लोरा सैनी , प्रियंका सेठिया और मिष्टी चक्रवर्ती शामिल हैं।