Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संजू का नया गाना: बिगड़ैल संजय दत्त पर रणबीर कपूर के अभिनय की फ़तह

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Sun, 24 Jun 2018 09:03 AM (IST)

    माँ-बाप के साथ रिश्तों को भी इस गाने के कई सीन्स में दिखाया गया है।

    संजू का नया गाना: बिगड़ैल संजय दत्त पर रणबीर कपूर के अभिनय की फ़तह

    मुंबई। संजय दत्त के जीवन पर बनी फिल्म संजू इन दिनों का हॉट टॉपिक है और उनका जीवन परदे पर उतारने वाले रणबीर कपूर की तारीफ़ भी जोरों पर हैं।

    रिलीज़ से करीब ढ़ाई हफ्ता पहले इस फिल्म का एक गाना रिलीज़ किया गया है जो संजय दत्त के उन दिनों को दिखा रहा है जब वो गलत रास्ते पर चले गए थे। राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म संजू का नया गाना ' कर हर मैदान फ़तह' रविवार को रिलीज़ किया गया। इस गाने में संजय दत्त के जीवन के उन दिनों को दिखाया गया था जब वो नशे के आदी हो चुके थे। एक अलग सी दुनिया में अपने दर्द और संघर्ष करते हुए रहते थे। माँ-बाप के साथ रिश्तों को भी इस गाने के कई सीन्स में दिखाया गया है। रणबीर कपूर और नर्गिस का रोल करने वाली मनीषा कोइराला के बीच के रिश्ते को भी फिक्शन (ड्रीम सीक्वेंस) के जरिये दिखाया गया है। विक्रम मोन्ट्रोसे के संगीत पर इस गाने को सुखविंदर सिंह और श्रेया घोषाल ने गाया है। इस गाने को आप यहाँ देख / सुन सकते हैं -

    राजकुमार हिरानी के निर्देशन में संजय दत्त के जीवन के हर उतार-चढ़ाव को दिखाने वाली इस फिल्म में रणबीर कपूर के किरदार के कई लेयर्स की तो सराहना तो टीजर के समय ही हो गई थी l बकौल हिरानी, आज की युवा पीढ़ी को संजय दत्त के भटके हुए जीवन से सीख दिलाने वाली इस फिल्म में रणबीर कपूर, संजू बाबा की भूमिका में हैं। फिल्म में अनुष्का शर्मा, दीया मिर्ज़ा , सोनम कपूर , परेश रावल, मनीषा कोइराला, बमन ईरानी,जिम सर्ब और विक्की कौशल भी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रणबीर कपूर अब वो सारे किस्से बड़े बड़े पर ला रहे हैं और संजय दत्त के हर लुक के लिए उन्होंने कितनी मेहनत की है ये दिख रहा हैl संजय दत्त ने रणबीर को बॉडी बनाने को कहा था जिसके बाद रणबीर ने जिस तरह से अपने लुक और बॉडी पर काम किया उसे देख कर संजय दत्त ने उनकी जमकर तारीफ़ की। विधु विनोद चोपड़ा के प्रोडक्शन में बनी फिल्म संजू को 29 जून को रिलीज़ किया जाएगा l

     

    परेश रावल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि कि संजू दिल का राजा है। उसके मन में किसी को लेकर भी द्वेष नहीं है। किसी के बारे में बुरा सोचते तो मैंने उसे कभी नहीं देखा है। सामने बोलने वाला बंदा है। पिता से उसने भी लोगों की हेल्प करने की सीख ली है। हम दोनों ने तो सबसे ज्यादा काम साथ में किया है। यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें नहीं लगता कि संजय दत्त की जिंदगी को लेकर इस फिल्म में ग्लोरीफिकेशन किया जा रहा है। इस बारे में परेश कहते हैं कि संजू पर फिल्म बननी ही चाहिए, क्योंकि उन्हें लगता है कि इस कहानी के माध्यम से दर्शकों के सामने यह बात रखने की कोशिश कर रही है कि आपकी छोटी सी गलती किस तरह आपकी पूरी जिंदगी की कहानी तय करती है और इसलिए आपको कभी गलती करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। माता पिता की बात सुननी चाहिए। कम उम्र में और दोस्तों की बुरी लत से आपकी जिंदगी पर क्या असर हो सकता। इसलिए हर युवा को तो यह फिल्म देखनी ही चाहिए।

    comedy show banner
    comedy show banner