Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ajay Devgn ने शुरू की 'थैंक गॉड' की शूटिंग, मधुर भंडारकर और तुषार कपूर ने किया नई फ़िल्मों का एलान

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Thu, 21 Jan 2021 09:13 PM (IST)

    Ajay Devgn ने पिछले दिनों एलान किया था कि उनकी अगली फ़िल्म थैंक गॉड होगी जो कॉमेडी ड्रामा फ़िल्म है। इस फ़िल्म के ज़रिए अजय एक बार फिर अपने इश्क़ डायरेक्टर इंद्र कुमार के साथ एसोसिएट हो रहे हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।

    Hero Image
    Ajay Devgn, India Lockdown Poster, Tusshar Kapoor. Photo- Twitter

    नई दिल्ली, जेएनएन। 2021 शुरू होने के साथ बॉलीवुड में नई फ़िल्मों को लेकर लगातार अपडेट आ रहे हैं। कई फ़िल्मों की शूटिंग चल रही है। वहीं, नई फ़िल्मों के एलान का सिलसिला जारी है। आइए, आपको इंडस्ट्री के अपडेट्स बताते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अजय देवगन ने पिछले दिनों एलान किया था कि उनकी अगली फ़िल्म थैंक गॉड होगी, जो कॉमेडी ड्रामा फ़िल्म है। इस फ़िल्म के ज़रिए अजय एक बार फिर अपने इश्क़ डायरेक्टर इंद्र कुमार के साथ एसोसिएट हो रहे हैं। फ़िल्म में अजय के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह मुख्य भूमिकाओं में हैं। फ़िल्म की शूटिंग 21 जनवरी को मुंबई में शुरू हो गयी है। अजय ने इसकी तस्वीरें भी शेयर कीं। हालांकि, मुहूर्त की फोटो में अजय नहीं हैं। प्रोड्यूसर भूषण कुमार, इंद्र कुमार और सिद्धार्थ मल्होत्रा देखे जा सकते हैं।

    21 जनवरी को राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार विजेता निर्देशक मधुर भंडारकर ने अपनी नई फ़िल्म इंडिया लॉकडाउन का एलान किया। फ़िल्म का फ़र्स्ट लुक भी शेयर किया। इस फ़िल्म में प्रतीक बब्बर, सई तम्हनकर, आहना कुमरा, श्वेता प्रसाद बसु, प्रकाश बेलावाड़ी और ज़रीन शिहाब मुख्य भूमिकाओ में हैं। मधुर ने बताया कि फ़िल्म की शूटिंग अगले हफ़्ते से शुरू हो जाएगी। 

    अक्षय कुमार की फ़िल्म लक्ष्मी से निर्माता बने तुषार कपूर एक बार फिर एक्टिंग के मैदान में उतर पड़े हैं। तुषार ने अपनी अगली फ़िल्म मारीच का एलान किया, जिसमें वो वेटरन एक्टर नसीरूद्दीन शाह के साथ एक्टिंग करते हुए दिखेंगे। तुषार फ़िल्म में पुलिस अधिकारी के किदार में हैं। तुषार ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें नसीर पादरी की वेश-भूषा में हैं। 

    तुषार के मुताबिक इस फ़िल्म में वो अलग अंदाज़ में दिखेंगे। उन्होंने ट्वीट में लिखा- कहानियों को जीवंत करते हुए लगभग 20 साल हो गये। 2021 की शुरुआत मारीच से कर रहा हूं। मेरी अपनी स्टाइल से अलग। ऐसी फ़िल्म, जो मुझे बतौर कलाकार नया करने की चुनौती देती है। पहली झलक शेयर करके उत्साहित हूंं। उससे अधिक नसीर सर के साथ काफ़ी अर्से बाद आकर उत्साहित हूं।