Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Boycott Laxmmi Bomb: 'लक्ष्मी बम' को बॉयकाट करने की उठी मांग, अक्षय कुमार की फिल्म पर लव जिहाद का प्रचार करने का लगा आरोप

    Boycott Laxmmi Bomb इसके पहले भी अक्षय कुमार को ट्रोल किया गया थाl जब उन्होंने एक वीडियो में बॉलीवुड के कलाकारों को ड्रग्स के मामले में सभी को एक समान नहीं तौलने की बात कही थीl लक्ष्मी बम दिवाली के अवसर पर रिलीज होगीl

    By Rupesh KumarEdited By: Updated: Thu, 15 Oct 2020 08:39 PM (IST)
    अक्षय कुमार बॉलीवुड के सफल अभिनेता हैl वह कई फिल्मों में अहम भूमिका निभा चुके हैंl

    नई दिल्ली, जेएनएनl सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी की आगामी फिल्म 'लक्ष्मी बम' को बॉयकॉट करने की मांग तेज हो गई हैl फिल्म पर आरोप लगा है कि यह लव जिहाद का प्रचार करती हैl हाल ही में एक एडवर्टाइजमेंट में दिवाली में आभूषण बेचने के नाम पर लव जिहाद को प्रमोट करने का आरोप लगा थाl अब इसके बाद अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी की आगामी फिल्म रडार पर आ गई हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह फिल्म दिवाली पर रिलीज होने वाली हैl नेटिजंस का मानना है कि फिल्म 'लक्ष्मी बम' लव जिहाद का प्रचार करती हैl  फिल्म में अक्षय कुमार आसिफ की भूमिका निभा रहे हैंl वहीं कियारा आडवाणी प्रिया की भूमिका निभा रही हैl फिल्म को मात्र भूमिकाओं के नाम के आधार पर सोशल मीडिया पर बॉयकाट करने की मांग उठी हैl

    एक यूजर ने लिखा है, 'क्या यह सही है? फिल्म का नाम क्या होगा 'लक्ष्मी बम' और यह दिवाली के अवसर पर रिलीज होगी और किरदार का नाम होगा आसिफ, अभिनेत्री का नाम होगा प्रिया, यह लोग लव जिहाद को क्यों बढ़ावा दे रहे हैं? किस प्रकार के कल्चर को बढ़ावा दे रहे हैं? 'लक्ष्मी बम' का विरोध करेंl' एक अन्य ने लिखा, 'लक्ष्मी बम वालों से के माध्यम से मैं यह जानना चाहता हूं कि क्यों फिल्म के किरदार का नाम राघव से बदलकर आसिफ कर दिया गया?' 

    गौरतलब है कि 'राघव' पुरानी फिल्म की भूमिका का नाम हैl इसके पहले भी अक्षय कुमार को ट्रोल किया गया थाl जब उन्होंने एक वीडियो में बॉलीवुड के कलाकारों को ड्रग्स के मामले में सभी को एक समान नहीं तौलने की बात कही थीl लक्ष्मी बम दिवाली के अवसर पर रिलीज होगीl यह फिल्म एक आदमी पर आधारित है, जिसे एक ट्रांसजेंडर भूत का साया पकड़ लेता हैl अक्षय कुमार बॉलीवुड के सफल अभिनेता हैl वह कई फिल्मों में अहम भूमिका निभा चुके हैंl