Boycott Laxmmi Bomb: 'लक्ष्मी बम' को बॉयकाट करने की उठी मांग, अक्षय कुमार की फिल्म पर लव जिहाद का प्रचार करने का लगा आरोप
Boycott Laxmmi Bomb इसके पहले भी अक्षय कुमार को ट्रोल किया गया थाl जब उन्होंने एक वीडियो में बॉलीवुड के कलाकारों को ड्रग्स के मामले में सभी को एक समान नहीं तौलने की बात कही थीl लक्ष्मी बम दिवाली के अवसर पर रिलीज होगीl
नई दिल्ली, जेएनएनl सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी की आगामी फिल्म 'लक्ष्मी बम' को बॉयकॉट करने की मांग तेज हो गई हैl फिल्म पर आरोप लगा है कि यह लव जिहाद का प्रचार करती हैl हाल ही में एक एडवर्टाइजमेंट में दिवाली में आभूषण बेचने के नाम पर लव जिहाद को प्रमोट करने का आरोप लगा थाl अब इसके बाद अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी की आगामी फिल्म रडार पर आ गई हैl
यह फिल्म दिवाली पर रिलीज होने वाली हैl नेटिजंस का मानना है कि फिल्म 'लक्ष्मी बम' लव जिहाद का प्रचार करती हैl फिल्म में अक्षय कुमार आसिफ की भूमिका निभा रहे हैंl वहीं कियारा आडवाणी प्रिया की भूमिका निभा रही हैl फिल्म को मात्र भूमिकाओं के नाम के आधार पर सोशल मीडिया पर बॉयकाट करने की मांग उठी हैl
Is it true ? Then what is going on
Name of movie - #LaxmmiBomb
Release on festival - Diwali
Actor Name - Asif
Actress Name - Priya
Why they r promoting
LOVE JIHAD❓
What culture they r promoting❓#BoycottLaxmiBomb @ShefVaidya @vivekagnihotri @prachyam7
— deep (@Imprade65638637) October 13, 2020
एक यूजर ने लिखा है, 'क्या यह सही है? फिल्म का नाम क्या होगा 'लक्ष्मी बम' और यह दिवाली के अवसर पर रिलीज होगी और किरदार का नाम होगा आसिफ, अभिनेत्री का नाम होगा प्रिया, यह लोग लव जिहाद को क्यों बढ़ावा दे रहे हैं? किस प्रकार के कल्चर को बढ़ावा दे रहे हैं? 'लक्ष्मी बम' का विरोध करेंl' एक अन्य ने लिखा, 'लक्ष्मी बम वालों से के माध्यम से मैं यह जानना चाहता हूं कि क्यों फिल्म के किरदार का नाम राघव से बदलकर आसिफ कर दिया गया?'
#LaxmmiBomb Curious to know why name of lead changed from Raghav (Original Movie) to Asif (Laxmi Bomb)? @akshaykumar
— Vishal Agarwal (@Vishal17Agarwal) October 14, 2020
गौरतलब है कि 'राघव' पुरानी फिल्म की भूमिका का नाम हैl इसके पहले भी अक्षय कुमार को ट्रोल किया गया थाl जब उन्होंने एक वीडियो में बॉलीवुड के कलाकारों को ड्रग्स के मामले में सभी को एक समान नहीं तौलने की बात कही थीl लक्ष्मी बम दिवाली के अवसर पर रिलीज होगीl यह फिल्म एक आदमी पर आधारित है, जिसे एक ट्रांसजेंडर भूत का साया पकड़ लेता हैl अक्षय कुमार बॉलीवुड के सफल अभिनेता हैl वह कई फिल्मों में अहम भूमिका निभा चुके हैंl
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।