बॉलीवुड के माहौल पर लगातार उठ रही उंगलियां, अब Neil Nitin Mukesh ने भी दिखाया इंडस्ट्री का असली चेहरा
Neil Nitin Mukesh भले ही कम फिल्में करते हों लेकिन उनकी खबरें हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने बॉलीवुड को एक टॉक्सिक जगह बताया जहां लोग कई तरह की परेशानियों का सामना करते हैं। आखिर नील ने ऐसा क्यों कहा? उनके इस बयान के पीछे की वजह ने फिल्मी गलियारों में चर्चा तेज कर दी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर नील नितिन मुकेश (Neil Nitin Mukesh) इन दिनों अपने ओटीटी डेब्यू को लेकर सुर्खियों में हैं। अभिनेता अपने शो के प्रमोशन में बीजी चल रहे हैं। इस बीच हाल ही में उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री की कड़वी सच्चाई उजागर की है। अपनी आगामी वेब सीरीज 'है जुनून' (Hai Junoon Series) के प्रमोशन के दौरान उन्होंने इंडस्ट्री के माहौल को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया, जिसने सभी का ध्यान खींचा है।
बॉलीवुड का टॉक्सिक चेहरा
नील ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया कि बॉलीवुड में कई लोग दूसरों की असफलता पर खुशी मनाते हैं। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में नकारात्मकता और आलोचना का माहौल इस कदर बढ़ गया है कि यह ‘विषाक्त’ हो चुका है। जॉनी गद्दार और न्यूयॉर्क जैसे फिल्मों से पहचान बनाने वाले नील ने बताया कि लोग एक-दूसरे की सफलता की तारीफ करने के बजाय असफलता पर तंज कसते हैं।ॉ
Photo Credit- X
उन्होंने बॉडी शेमिंग जैसे मुद्दों पर भी बात की, जहां अभिनेताओं की शक्ल-सूरत पर टिप्पणी उनकी प्रतिभा से ज्यादा होती है। है जुनून के लिए वजन कम करने पर नील को बीमारी के कयासों का सामना करना पड़ा था।
ये भी पढ़ें- 'कितनी नफरत है उनका बातों में', मावरा होकेन के बयान पर Harshvardhan Rane का मुहतोड़ जवाब
पुरानी दोस्ती और नया दौर
नील ने पुराने बॉलीवुड की तुलना आज से करते हुए कहा कि पहले राज कपूर जैसे दिग्गजों के समय में फिल्म निर्माण जुनून और सहयोग से होता था। आज, लोग अपनी उपलब्धियों को छिपाते हैं और एक-दूसरे से प्रतिस्पर्धा में उलझे रहते हैं। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में हर कोई अपनी अधूरी महत्वाकांक्षाओं से जूझ रहा है, जो माहौल को और मुश्किल बनाता है।
Photo Credit- X
‘है जुनून’ के साथ करेंगे नई शुरुआत
नील अब है जुनून के साथ डिजिटल डेब्यू कर रहे हैं, जो 16 मई 2025 को जियोहॉटस्टार पर रिलीज होगी। इस म्यूजिकल ड्रामा में जैकलीन फर्नांडिस, बोमन ईरानी, सिद्धार्थ निगम और सुमेध मुदगलकर जैसे सितारे हैं। नील इसमें गगन अहूजा का किरदार निभा रहे हैं, जो एक अनुशासित मेंटर है। यह सीरीज मुंबई के एंडरसन कॉलेज में म्यूजिक और डांस की प्रतिस्पर्धा की कहानी बयां करती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।